बहन की गैरमौजूदगी में उनके बॉयफ्रेंड संग डिनर पर गईं कृति सेनन, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

Published : Jul 19, 2022, 11:54 AM ISTUpdated : Jul 19, 2022, 12:04 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) सोमवार रात मम्मी-पापा और सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर दिखाई दीं। वे इन सभी के साथ डिनर के लिए गई थीं। कुछ दिनों से ऐसी चर्चा है कि स्टेबिन कृति की छोटी बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) को डेट कर रहे हैं। ऐसे में उनका सेनन परिवार के साथ डिनर पर देखा जाना मीडिया के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। खास बात यह है कि जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें नूपुर कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं। देखिए कृति और स्टेबिन की इस डिनर आउटिंग की तस्वीरें और जानिए कैसे लोग स्टेबिन और कृति के रिलेशनशिप के कयास लगा रहे हैं...

PREV
17
बहन की गैरमौजूदगी में उनके बॉयफ्रेंड संग डिनर पर गईं कृति सेनन, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

इस फैमिली डिनर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें देखा जा सकता है कि कृति और स्टेबिन एक ही कार से रेस्टोरेंट पहुंचे थे। जबकि इस कार में कृति के पैरेंट्स दिखाई नहीं दे रहे हैं।

27

रेस्टोरेंट के बाहर पैपराजी को देख कृति सेनन ने मुस्कराते हुए उनका अभिवादन किया और सहजता के साथ उन्हें पोज भी दिए दिए।

37

कृति ने न केवल अपने पैरेंट्स, बल्कि स्टेबिन के साथ भी मीडिया को पोज देने में किसी तरह का संकोच नहीं किया।

47

सोशल मीडिया पर इस डिनर आउटिंग की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग कृति और स्टेबिन के रिलेशनशिप के कयास लगा रहे हैं। 

57

वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "फ्लॉप मूवीज, प्रोड्यूसर नहीं मिल रहे। अच्छा है कि वह शादी पर फोकस कर सकती है।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "खुशखबरी आने वाली है शायद।" एक यूजर ने और आगे बढ़कर लिखा, "मम्मी-डैडी के साथ मिलने का मतलब है कि शायद वो कृति का मंगेतर है।" एक यूजर ने लिखा, "शादी की बात करने आए हैं स्टेबिन भैया।" हालांकि, कई यूजर्स कमेंट बॉक्स में यह भी बता रहे हैं कि स्टेबिन कृति की बहन नूपुर के बॉयफ्रेंड हैं।

67

कुछ दिनों पहले स्टेबिन और नूपुर को मुंबई में कूजी डेट एन्जॉय करते देखा गया था। जहां स्टेबिन और नूपुर ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो वे कुछ समय से डेट कर रहे हैं और एक-दूसरे के प्रति सीरियस हैं। 

77

कृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कार्तिक आर्यन स्टारर अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' में मुख्य किरदार निभाती नज़र आएंगी। उन्हें टाइगर श्रॉफ अभिनीत 'गणपत' में भी देखा जाएगा। इसके अलावा प्रभास और सैफ अली खान स्टारर 'आदिपुरुष' और वरुण धवन स्टारर 'भेड़िया' में भी कृति की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

और पढ़ें...

क्या प्रेग्नेंट हैं ऐश्वर्या राय? एक्ट्रेस को लॉन्ग ब्लैक कोट में देख पूछ बैठे लोग

ना उम्र देखी, ना तीसरी बीवी बनने में संकोच तो क्या सिर्फ पैसों के लालच में इन 9 एक्ट्रेस ने की शादी?

धनुष की इस फिल्म के बजट में बन जाएंगी 'RRR' जैसी 3 फ़िल्में, 319 करोड़ से ज्यादा तो सिर्फ एक सीन पर खर्च हुए

PM मोदी पर भड़कीं राखी सावंत! बोलीं- 'मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी', बूस्टर डोज़ को बताया हवस का इंजेक्शन

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories