वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "फ्लॉप मूवीज, प्रोड्यूसर नहीं मिल रहे। अच्छा है कि वह शादी पर फोकस कर सकती है।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "खुशखबरी आने वाली है शायद।" एक यूजर ने और आगे बढ़कर लिखा, "मम्मी-डैडी के साथ मिलने का मतलब है कि शायद वो कृति का मंगेतर है।" एक यूजर ने लिखा, "शादी की बात करने आए हैं स्टेबिन भैया।" हालांकि, कई यूजर्स कमेंट बॉक्स में यह भी बता रहे हैं कि स्टेबिन कृति की बहन नूपुर के बॉयफ्रेंड हैं।