- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- धनुष की इस फिल्म के बजट में बन जाएंगी 'RRR' जैसी 3 फ़िल्में, 319 करोड़ से ज्यादा तो सिर्फ एक सीन पर खर्च हुए
धनुष की इस फिल्म के बजट में बन जाएंगी 'RRR' जैसी 3 फ़िल्में, 319 करोड़ से ज्यादा तो सिर्फ एक सीन पर खर्च हुए
एंटरटेनमेंट डेस्क. धनुष (Dhanush) स्टारर अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रे मैन' (The Gray Man) लगातार चर्चा में हैं। अब इस फिल्म के बजट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अगर रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी सही है तो इस फिल्म के महज एक सीन पर इतना खर्च हुआ है, उतने में बॉलीवुड की 'सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) जैसी पूरी फिल्म बन जाएगी। इतना ही नहीं, फिल्म का पूरा बजट इतना है, जितने में साउथ इंडियन फिल्म 'RRR' जैसी तीन फ़िल्में बन जाएंगी। पढ़िए फिल्म और इसके सबसे महंगे फाइट सीन के बारे में....
- FB
- TW
- Linkdin
)
'एवेंजर्स :इनफिनिटी वॉर' और 'एवेंजर्स एन्डगेम' जैसी हॉलीवुड फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके दो भाइयों एंथोनी और जो रुस्सो ने फिल्म की कहानी लिखी है, उन्होंने ही इसे डायरेक्ट किया और फिल्म के प्रोड्यूसर भी वही हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो नेटफ्लिक्स की इस फिल्म के लिए OTT प्लेटफॉर्म की ओर से उन्हें 200 मिलियन डॉलर दिए गए हैं, जो भारतीय रुपयों में 1599 करोड़ रुपए से ज्यादा होते हैं। फिल्म की शूटिंग दुनियाभर की बेहतरीन लोकेशंस पर की गई है।
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की सिर्फ एक सीक्वेंस को शूट करने में लगभग एक महीने का समय लगा है। इस सीन में बड़ी-बड़ी बंदूकों, प्राग के ओल्ड टाउन क्वार्टर से गुजरने वाली ट्राम कार और पत्थर की बेंच पर हथकड़ी लगाए अभिनेता रायन गॉसलिंग को हत्यारों की सेना से लड़ते हुए दिखाया गया है। इस सीक्वेंस को शूट करने में लगभग 40 मिलियन डॉलर या भारतीय रुपयों में कहें तो 319 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हुए हैं।
बता दें कि बॉलीवुड में आई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का बजट लगभग 300 करोड़ रुपए था, जो कि 'द ग्रे मैन' के फाइट सीन के बजट से भी कम है।
दूसरी ओर भारत की अब तक आई सबसे महंगी इंडियन फिल्म की बात करें तो यह एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी राम चरण, जूनीयर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर साउथ इंडियन फिल्म 'RRR' है। बताया जाता है कि इस फिल्म का निर्माण 500 से 550 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था। 'द ग्रे मैन' के बजट की तुलना में यह लगभग एक तिहाई है। यानी 'द ग्रे मैन' के बजट में 'RRR' जैसी की 3 फ़िल्में बनाई जा सकती हैं।
अब बात 'द ग्रे मैन' की करें तो इसमें धनुष और रियान गॉसलिंग के अलावा क्रिस इवांस, एना डे अर्मास और जूलिया बटर्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 22 जुलाई 2022 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
और पढ़ें...
PM मोदी पर भड़कीं राखी सावंत! बोलीं- 'मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी', बूस्टर डोज़ को बताया हवस का इंजेक्शन
'दिया और बाती हम' की एक्ट्रेस ने पति और सास के खिलाफ दर्ज कराई FIR, किए चौंकाने वाले खुलासे
'पोर्न स्टार' मिया खलीफा की ताज़ा तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, लोग बोले- प्रभु रहम करो
सुष्मिता सेन के 'सबसे गरीब' बॉयफ्रेंड रहे विक्रम भट्ट, खुद बताया कैसे एक्ट्रेस ने उठाया था उनका खर्च