135 करोड़ के घाटे में Laal Singh Chaddha, क्या अपनी लागत निकाल पाएंगी आमिर खान की फिल्म ?

Published : Aug 16, 2022, 01:22 PM ISTUpdated : Aug 16, 2022, 07:49 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाने में सफल नहीं हुए। महज पांच दिन पहले यानी 11 अगस्त को रिलीज हुई उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती नजर आ रही है। बता दें कि जब फिल्म रिलीज हुई थी तब लगातार 4 दिन की छुट्टियां थी, लेकिन लाल सिंह चड्ढा इनका भी फायदा उठाने में सफल नहीं हो पाई। 180 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 5 दिन में सिर्फ 45.46 करोड़ रुपए ही कमा पाई। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म ज्यादा से ज्यादा 70-80 करोड़ रुपए ही कमा पाएगी। इसे देखते हुए यह गणित बैठ रहा है कि फिल्म 100 करोड़ के क्लब नहीं कर पाएगी। साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स को करीब 100 करोड़ का नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। सवाल यह भी उठ रहा है कि करीब 135 करोड़ के घाटे में चल रही फिल्म अपनी लागत भी निकाल पाएंगी या नहीं। नीचे पढ़ें फिल्म आखिर कैसे फिल्म को फायदा होने की बजाए नुकसान झेलना पड़ रहा है...

PREV
17
135 करोड़ के घाटे में Laal Singh Chaddha, क्या अपनी लागत निकाल पाएंगी आमिर खान की फिल्म ?

रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को कई बिग मूवीज के साथ क्लैश होने के बचाने के लिए रिलीज डेट को बार-बार चेंज किया। पहले यह फिल्म साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन आमिर ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदल दी। 

27

रक्षा बंधन के मौके पर आमिर खान ने अपनी फिल्म 11 अगस्त को रिलीज की। इस दिन अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी रिलीज हुई। हालांकि, दोनों ही फिल्मों को कोई फायदा नहीं हुआ। बता दें कि आमिर की फिल्म ऑस्कर विनर फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है, जिसे कई लोगों ने देखा है। ऐसे में रीमेक में कई सारे किरदारों को बदलता देखना दर्शकों को पसंद नहीं आया। 

37

लाल सिंह चड्ढा जब रिलीज हुई तब लगातार 4 छुट्टियां थी। यानी रक्षा बंधन, शनिवार, रविवार और स्वतंत्रता दिवस। लेकिन इन छुट्टियों का फिल्म को फायदा होने की बजाए नुकसान हो गया। दरअसल, फिल्म रिलीज से पहले ही इसको सोशल मीडिया पर जमकर बायकॉट झेलना पड़ा। 

47

11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर 11.7 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में गिरावट आई और कमाई 7.26 करोड़ रुपए पहुंच गई। तीसरे और चौथे दिन फिल्म ने 9 और 10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। रविवार को फिल्म थोड़ा ठीकठाक कलेक्शन किया लेकिन 15 अगस्त छुट्टी वाले दिन आमिर की फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में सफल नहीं हुई। फिल्म ने पांचवें दिन 7.50 करोड़ रुपए की कमाई की। 

57

अभी तक की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की कमाई की आंकड़ों के ग्राफ को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 70 से 80 करोड़ रुपए का बिजनेस कर पाएगी यानी इस फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर है। 

67

ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म के ग्राफ को देखते हुए यह 70.8- करोड़ तक का ही कलेक्शन कर पाएगी, ऐसे में फिल्म मेकर्स को करीब 100 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ सकता है। आपको बता दें कि आमिर खान करीब 4 साल के ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए लेकिन उनका कमबैक नुकसानदायक साबित हुआ।

77

आमिर खान आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख लीड रोल में थे। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 335 करोड़ का ही बिजनेस किया था।

 

ये भी पढ़ें
5000 करोड़ की प्रॉपर्टी पर फूटी कौड़ी भी अपने बच्चों के नाम नहीं कर सकते सैफ अली खान, फंसा है 1 पेंच

8 Couples जिनके प्यार के आड़े नहीं आई उम्र, 1 ने तो बेटी  से भी कम उम्र की लड़की को बनाया पत्नी

इश्कबाजी में NO.1 थे सैफ अली खान, अमृता सिंह को देखते किया था यह गंदा काम, फिर यूं मिला था सबक

शोले @ 47:  एक रिजेक्टेड आइडिया था शोले, जानें कौन थे असली जय-वीरू जिनका नाम मिला था अमिताभ-धर्मेंद्र को

47 साल बाद देखें आखिर शोले के सेट पर क्या करते थे जय-वीरू और गब्बर सिंह, बसंती को देख नहीं होगा यकीन

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories