एक्ट्रेस लीजा रे को 2009 में मल्टीप्ल मायलोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) डिटेक्ट हुआ था। वे इससे लड़ीं और जीत भी गईं। लेकिन इसके बाद बड़े पर्दे पर उनकी सफल वापसी नहीं हो सकी। कैंसर से जंग जीतने के बाद हिंदी में लीजा रे की 'इश्क फॉरएवर', 'वीरप्पन', 'दोबारा' और '99 सॉन्ग्स' जैसी फ़िल्में आईं, लेकिन एक भी नहीं चल सकी। हालांकि, लीजा कैंसर से पहले भी हिंदी फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं थीं, लेकिन उनकी 'कसूर' जैसी फिल्म काफी चर्चा में रही थी।