Lakme Fashion Week: चंकी पांडे की बेटी ने फैशन शो में लूटी महफिल, कलरफुल आउटफिट में दिखा गजब अंदाज

मुंबई. लैक्मे फैशल वीक और एफडीसीआई की ओर से आयोजित फिजिटल फैशन वीक का ग्रैंड फिनाले 21 मार्च को आयोजित किया गया, जिसमें फिनाले डिजाइनर के रूप में रुचिका सचदेव ने अपने कलेक्शन को उतारा। वहीं, रुचिका के आउटफिट को चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने प्रस्तुत किया। इस फैशन शो की वो स्टॉपर रही थीं। बता दें कि एक्ट्रेस लैक्मे एबस्ल्यूट की ब्रांड अंबेस्डर हैं। आइए देखते हैं अनन्या की कलरफुल आउटफिट में तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2021 10:18 AM IST
18
Lakme Fashion Week: चंकी पांडे की बेटी ने फैशन शो में लूटी महफिल, कलरफुल आउटफिट में दिखा गजब अंदाज

लैक्मे फैशन वीक में एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने डिजाइनर रुचिका सचदेवा के कलेक्शन को रिप्रजेंट किया।
 

28

फैशन शो में एक्ट्रेस ने रैंप वॉक भी की और वो इस दौरान काफी कॉन्फिडेंस लग रही थीं। 

38

अनन्या पांडे फैशन शो को काफी इन्जॉय करती नजर आईं।

48

फैशन शो से अनन्या की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और फैंस इन्हें पसंद भी कर रहे हैं। 

58

येलो कलर की ड्रेस में अनन्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

68

अनन्या पांडे का कॉन्फिडेंस देख सभी हैरान रह गए थे। 

78

इवेंट में चंकी पांडे की बेटी ने खूब वाहवाही लूटी थी। 

88

स्टेज पर पोज देते हुए अनन्या।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos