लारा दत्ता ही नहीं इन 8 एक्टर्स को पहचानना भी हुआ मुश्किल, जब हूबहू कैरेक्टर में डूबे दिखे Celebs

Published : Aug 04, 2021, 01:16 PM ISTUpdated : Aug 04, 2021, 03:10 PM IST

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्टअवेटेड मूवी 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) का ट्रेलर मंगलवार रात को रिलीज किया गया। फिल्म में अक्षय के अलावा लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी हैं। यह फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है। फिल्म में लारा दत्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का रोल प्ले किया है। इस रोल में लारा इतनी सटीक लग रही हैं, कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। वैसे, लारा को इंदिरा गांधी का लुक देने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लिया गया है। लेकिन इसे इतनी सफाई से किया गया है कि वो हूबहू इंदिरा गांधी लग रही हैं। वैसे, ये पहली बार नहीं हुआ है, जब कोई एक्टर अपने कैरेक्टर से इतना मैच कर रहा है। इससे पहले कंगना रनोट भी जयललिता के किरदार में हूबहू लग रही थीं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं एक्टर्स द्वारा निभाए गए ऐसे ही रोल्स के बारे में। 

PREV
18
लारा दत्ता ही नहीं इन 8 एक्टर्स को पहचानना भी हुआ मुश्किल, जब हूबहू कैरेक्टर में डूबे दिखे Celebs

लारा दत्ता
रोल - इंदिरा गांधी
फिल्म - बेल बॉटम

शुरुआत में लारा दत्ता को ट्रेलर में देख लोग पहचान ही नहीं पाए। सोशल मीडिया पर लोग लारा दत्ता के लुक को लेकर चर्चा कर रहे हैं। अपने लुक की वजह से लारा दत्ता ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। लोगों का कहना है कि मेकअप आर्टिस्ट को लारा दत्ता के प्रोस्थेटिक लुक के लिए नेशनल अवॉर्ड देना चाहिए।

28

अनुपम खेर
रोल - मनमोहन सिंह
फिल्म - द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था। उन्हें मनमोहन सिंह का अवतार देने वाले मेकअप आर्टिस्ट प्रणय दीपक सावंत का कुछ महीनों पहले ही कोरोना के चलते निधन हो गया है। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दीपक को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

38

सुजैन बर्नर्ट
रोल - सोनिया गांधी
फिल्म - द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर

फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में सोनिया गांधी बनी सुजैन सुजैन बर्नर्ट ये रोल निभाने से पहले एक टीवी सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। सुजैन टीवी सीरिज 7 RCR में भी सोनिया गांधी का रोल प्ले कर चुकी हैं। 

48

परेश रावल
रोल - अजीत डोवाल
फिल्म - उरी

परेश रावल ने फिल्म ‘उरी’ में एनएसए अजीत डोभाल की भूमिका निभाई है। यह फिल्म भारतीय सेना पर हमले के बाद आतंकवादियों पर ‘उरी’ में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है। फिल्म में लीड कैरेक्टर विक्की कौशल ने निभाया था। 

58

कंगना रनोट
रोल - जे जयललिता
फिल्म - थलाइवी

फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत एक्ट्रेस जयललिता (jayalalitha) का किरदार निभा रही हैं। इस मूवी में कंगना कई जगह पर हूबहू जयललिता जैसी लगती हैं। यहां तक कि जयललिता का स्टाइल, हाथ जोड़ने का तरीका और स्माइल भी कंगना ने बिल्कुल कॉपी किया है।

68

सचिन खेड़ेकर
रोल - सुभाषचंद्र बोस
फिल्म - नेताजी सुभाषचंद्र बोस

महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभा चुके एक्टर सचिन खेडेकर बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर हैं। उन्होंने श्याम बेनेगल की फिल्म में ये रोल निभाया था। सचिन ना सिर्फ हिंदी भाषी फिल्मों में काम किया है बल्कि वो 5 से भी ज्यादा भाषाओं की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं।

78

बेन किंग्सले
रोल - महात्मा गांधी
फिल्म - गांधी

फिल्म गांधी में महात्मा गांधी का रोल ब्रिटिश एक्टर बेन किंग्सले ने निभाया था। एक ब्रिटिश एक्टर को भारत के राष्ट्रपिता के किरदार में इतना बेहतरीन उतरते देख, लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ था। 

88

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
रोल - बाला साहेब ठाकरे
फिल्म - ठाकरे

इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शिवसेना प्रमुख रहे बाला साहेब ठाकरे का रोल निभाया था। वैसे, इस रोल के लिए पहली च्वॉइस इरफान खान थे, लेकिन वो बिजी थे जिसके चलते नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फाइनल किया गया था। नवाज ने बाल ठाकरे के रहन-सहन से लेकर चलने-फिरने, बैठने, बोलने और भाषण देने के अंदाज को अच्छी तरह से कॉपी किया था। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories