एंटरटेनमेंट डेस्क. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आज (28 सितम्बर) को 93वीं जयंती है। भारत रत्न से अलंकृत लता मंगेशकर इसी साल 6 फ़रवरी को दुनिया को अलविदा कह गईं। लेकिन उनके सुरीले नगमे और जिंदगी के किस्से हमेशा उनके फैन्स को प्रेरणा देते रहेंगे। दीदी के नाम से दुनियाभर में लोकप्रिय लता जी के जन्मदिन पर हम आपके लिए उनकी जिंदगी के 12 किस्से लेकर आए हैं। जानिए कैसे 5 साल की उम्र उनका टैलेंट सामना आया? क्यों छोड़ा था स्कूल? क्यों फिल्म से डिलीट हुआ था पहला गाना? क्यों नहीं की थी शादी और कैसे किसी ने की थी उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश...