डिलीवरी से पहले करीना के घर पहुंचे ढेर सारे गिफ्ट्स, नन्हे मेहमान को लेकर एक्साइटेड है कपूर-पटौदी फैमिली

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) अब किसी भी वक्त मां बन सकती हैं। अपने दूसरे बच्चे को लेकर न सिर्फ करीना बल्कि कपूर और पटौदी फैमिली भी बेहद एक्साइटेड हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना अस्पताल में एडमिट हो चुकी हैं और अब वो किसी भी समय खुशखबरी सुना सकती हैं। वैसे, करीना की डिलीवरी से पहले ही उनके दूसरे बच्चे के लिए गिफ्ट्स आने शुरू हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करीना के घर तोहफे लाए जा रहे हैं। वीडियो में करीना के घर का स्टाफ उनके लिए बड़े-बड़े तोहफे ले जाता नजर आ रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2021 6:32 AM IST
18
डिलीवरी से पहले करीना के घर पहुंचे ढेर सारे गिफ्ट्स, नन्हे मेहमान को लेकर एक्साइटेड है कपूर-पटौदी फैमिली

बता दें कि करीना के घर पिंक और ब्लू कलर की पैकिंग वाली गुडीज पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा फूलों से लेकर बेबी प्रोडक्ट्स तक कई चीजें हैं, जो करीना की डिलीवरी से पहले उनके घर पहुंच चुकी हैं। 

28

पहले ऐसी खबरें आई थीं कि करीना वैलेंटाइन वीक में ही अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं। हालांकि, जब वह डॉक्टर के क्लीनिक से हंसती हुई बाहर निकली तो ये साफ हो गया कि फिलहाल वैलेंटाइन वीक पर वो मां नहीं बनेंगी।  

38

करीना की ननद और सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने हाल ही में करीना की डिलीवरी से जुड़ी हिंट दी थी। सबा ने सोशल मीडिया पर सैफ और उनके बेटे इब्राह‍िम की एक फोटो शेयर की है। सबा ने इस फोटो के साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। 
 

48

एक फोटो शेयर करते हुए सबा ने लिखा- 'कोई अंदाजा...ये कौन लड़का है? अपना जवाब नीचे कमेंट्स में दें। भले ही ये फोटो सैफ और उनके बड़े बेटे इब्राहिम की है, लेकिन फैंस इसे करीना की डिलीवरी से जोड़ कर देख रहे हैं।

58

एक शख्स ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए पूछा- क्या करीना ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है? वहीं एक और शख्स ने लिखा- क्या फिर से लड़का हुआ है? इसी तरह के और भी कमेंट सबा की पोस्ट पर लोगों ने किए हैं। दरअसल, करीना और सैफ के फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि करीना की डिलीवरी हो गई है और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है।

68

वैसे, करीना की ननद सबा ने इस पोस्ट से पहले भी भाभी की डिलीवरी का संकेत दिया था। उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने सैफ अली खान की फोटो साझा करते हुए लिखा- 'द क्वाडफादर', मतलब चार बच्चों के पिता।
 

78

इससे पहले करीना के प‍िता रणधीर कपूर ने भी करीना की ड्यू डेट को लेकर बात की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि 15 फरवरी के आसपास करीना की डिलीवरी हो सकती है। अब सबा अली खान की पोस्ट से तो लगता है करीना अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे चुकी हैं।
 

88

बता दें कि करीना कपूर ने 6 फरवरी तक अपने सभी प्रोफेशनल कामों को निपटा लिया है। करीना अपनी डिलीवरी की तैयारी कर रही हैं और इस दौरान जरूरी चीजों को पूरा कर रही है। वहीं सैफ ने भी फिलहाल अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स खत्म कर फैमिली को ज्वाइन किया है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos