इस बातचीत में जब भट्ट से पूछा गया कि उन्हें महेश नाम किसने दिया था, क्योंकि उनकी मां तो जाहिरतौर पर यह नाम नहीं दे सकतीं। जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि मैंने मां से अपने नाम का मतलब पूछा था। उन्होंने कहा कि वे मेरे पिता से पूछकर बताएंगी। क्योंकि उन्होंने ही यह नाम रखा था। इसलिए मैंने इंतजार किया। अगली बार वे आए तो उन्होंने बताया कि महेश का मतलब होता है महा-ईश। देवों के देव। लेकिन बचपन में मुझे यह गुस्से वाले भगवान पसंद नहीं थे, जिन्होंने अपने ही बेटे का गला काट दिया था।"