'फिल्म इंडस्ट्री वालों को सिर्फ वर्जिन लड़की चाहिए, जब महिमा चौधरी ने खोला था बॉलीवुड का काला चिट्ठा

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ( Mahima Chaudhry) 49 साल की गई हैं। 13 सितम्बर 1973 को जन्मी महिमा ने 'परदेस' और 'दाग : द फायर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन वे लंबे वक्त से पर्दे से गायब हैं। इसके कुछ व्यक्तिगत कारण हो सकते हैं। लेकिन एक बार महिमा चौधरी ने बॉलीवुड का काला चिट्ठा खोला था और उनका वह इंटरव्यू उनके जन्मदिन के मौके पर वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में लोग सिर्फ वर्जिन लड़की चाहते हैं, जिसने कभी किसी भी ना किया हो। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए महिमा चौधरी ने क्या कुछ कहा था...

Gagan Gurjar | Published : Sep 13, 2022 9:46 AM IST
16
'फिल्म इंडस्ट्री वालों को सिर्फ वर्जिन लड़की चाहिए, जब महिमा चौधरी ने खोला था बॉलीवुड का काला चिट्ठा

एक बातचीत में महिमा ने बॉलीवुड के गुजरे जमाने और वर्तमान की तुलना करते हुए कहा था, "मुझे लगता है कि इंडस्ट्री अब ऐसे मुकाम पर पहुंच गई है, जहां महिला कलाकार भी काम कर रही हैं। उन्हें बेहतर भागीदारी, बेहतर मेहनताना और बेहतर विज्ञापन मिल रहे हैं। वे अच्छी और पावरफुल पॉजिशन में हैं। वे पहले की तुलना में अब ज्यादा शेल्फ लाइफ जी रही हैं।"

26

महिमा ने इसके आगे गुजरे जमाने का जिक्र किया और कहा, "जिस वक्त आप किसी को डेट करना शुरू करते हैं, लोग आपको ठुकरा देते हैं। क्योंकि वे वर्जिन लड़की चाहिए, जिसने Kiss भी ना किया हो। अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं तो लोग कहते हैं, 'अरे वह डेट कर रही है।' अगर आप शादीशुदा हैं तो फिर करियर भूल जाइए और अगर आपका बच्चा है तो आपका करियर लगभग ख़त्म।"

36

बता दें कि महिमा चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में आई शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म 'परदेस' से किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई थे।

46

इसके बाद उन्होंने 'दिल क्या करे', 'दाग : द फायर', 'प्यार कोई खेल नहीं', 'धड़कन', 'कुरुक्षेत्र', 'लज्जा', 'बागबान' और 'कुछ मीठा हो जाए' जैसी फिल्मों में काम किया। पिछली बार वे 'डार्क चॉकलेट' में दिखाई दी थीं, जो 2016 में रिलीज हुई थी।

56

हाल ही कैंसर से रिकवर हुईं महिमा चौधरी की अपकमिंग फिल्मों में अनुपम खेर स्टारर 'द सिग्नेचर' और कंगना रनोट स्टारर 'इमरजेंसी' शामिल हैं।

66

पर्सनल लाइफ की बात करें तो महिमा चौधरी टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। हालांकि, बाद में संजय दत्त की एक्स-वाइफ रिया पिल्लई की वजह से उनका ब्रेकअप हो गया। महिमा ने इसके बाद 2006 में आर्किटेक्ट बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी, जो 2013 में तलाक पर ख़त्म हो गई। बॉबी से महिमा की एक बेटी भी है, जिसका नाम एरिआना है।

और पढ़ें...

सनी देओल ने ना फिल्म की, ना ही साइनिंग अमाउंट लौटाया, प्रोड्यूसर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

सलमान खान को लड़की ने मारा था थप्पड़, ये 7 सेलेब्स भी पिटे, दो की पब्लिकली जमकर हुई थी पिटाई

BIGG BOSS WINNERS: कोई सालों से गायब तो किसी का हो चुका निधन, शो के 15 विजेताओं का अब ऐसा है हाल

49 साल की एक्ट्रेस को कामवाली ने टांग पकड़कर खींचा, दर्द से चिल्लाते देख पति बोला- मैंने ही उसे पैसे दिए थे

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos