- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सलमान खान को लड़की ने मारा था थप्पड़, ये 7 सेलेब्स भी पिटे, दो की पब्लिकली जमकर हुई थी पिटाई
सलमान खान को लड़की ने मारा था थप्पड़, ये 7 सेलेब्स भी पिटे, दो की पब्लिकली जमकर हुई थी पिटाई
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बेंगलुरु में हुए साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) में शामिल हुए। इस मौके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक फैन ने रणवीर के गाल पर थप्पड़ मार दिया है, जिसके बाद वे अपने गाल को सहलाते नजर आ रहे हैं। वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब किसी सेलेब्रिटी को ऐसे पब्लिकली थप्पड़ पड़ा हो। इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें सलमान खान (Salman Khan) से लेकर गौहर खान (Gauhar Khan) तक को थप्पड़ पड़ चुका है। यहां तक कि दो सेलेब्स की तो पब्लिकली पिटाई भी हो चुकी है। डालिए ऐसी ही 8 घटनाओं पर एक नजर....

2009 में सुपरस्टार सलमान खान के साथ ऐसी ही घटना सामने आई थी। एक अखबार में खबर छपी थी कि दिल्ली में मोनिका नाम एक लड़की ने उन्हें थप्पड़ मारा था। बताया जाता है कि एक फाइव स्टार होटल में चल रही पार्टी के दौरान मोनिका नाम की यह महिला नशे में धुत थी और हंगामा मचा रही थी। जब सलमान ने मामले को कंट्रोल करने की कोशिश की तो उसने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, सलमान इस दौरान शांत रहे। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उस महिला को पार्टी से बाहर निकाल दिया था।
करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच ताल्लुकात अच्छे नहीं हैं। दोनों ने 2001 में आई फिल्म 'अजनबी' में साथ काम किया है और इसी फिल्म के सेट पर उनका जमकर झगड़ा भी हुआ था।दोनों का झगड़ा फैशन डिजाइनर विक्रम फडनीस को लेकर हुआ था। बताया जाता है कि विवाद इस कदर बढ़ा कि करीना ने बिपाशा को थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि, इस बात की कभी कोई पुष्टि नहीं हुई। लेकिन दोनों एक्ट्रेस के बीच इसके बाद से बात नहीं होती है।
2014 में रियलिटी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' के दौरान एक अनजान शख्स ने गौहर को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था। बताया जाता है कि अकील मलिक नाम के शख्स ने गौहर को थप्पड़ उनके छोटे कपड़ों की वजह से मारा था। हालांकि, बाद में अकील ने यह भी कहा था कि यह एक पब्लिसिटी स्टंट था और खुद गौहर ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था। ताकि वे फिल्म 'दबंग 3' में रोल पा सकें।
2005 में फिल्म 'प्यारे मोहन' के सेट पर ईशा देओल और अमृता राव के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान ईशा ने अमृता को थप्पड़ रशीद कर दिया था। बाद में ईशा ने बताया था कि अमृता डायरेक्टर इंद्र कुमार और कैमरे के सामने उनके साथ बदसलूकी कर रही थीं और उन्हें अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्हें थप्पड़ मारना पड़ा।
बिपाशा बसु की तरह उनके पति करण सिंह ग्रोवर भी सरेआम थप्पड़ खा चुके हैं। उन्हें यह थप्पड़ किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी पूर्व पत्नी जेनिफर विंगेट ने मारा था। कहा जाता है कि यह घटना टीवी शो 'दिल मिल गए' के सेट पर घटी थी, जिसमें करण और जेनिफर ने साथ काम किया था। दोनों उस वक्त शादीशुदा थे। लेकिन इसी दौरान जेनिफर को पता चला कि करण किसी और भी डेट कर रहे हैं. गुस्से में जेनिफर ने पूरे क्रू के सामने करण को थप्पड़ मार दिया था।
उदित नारायण के बेटे, सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण को 2011 में एक लड़की ने थप्पड़ जड़ा था। यह घटना एक पब में घटी थी, जहां आदित्य अपनी गर्लफ्रेंड (अब पत्नी) श्वेता और दोस्तों के साथ मौजूद थे। नशे में धुत आदित्य पर एक लड़की के साथ बदसलूकी का आरोप लगा था और कहा जाता है कि उस लड़की ने आदित्य को थप्पड़ मारा था। हालांकि, खुद आदित्य ने थप्पड़ वाली घटना से इनकार किया और कहा था कि लड़की उनके नाम से पब्लिसिटी बटोर रही है।
फ़रवरी 2004 में शक्ति कपूर के साथ कोलकाता में एक ऐसी ही घटना घटी थी। हालांकि, शक्ति कपूर को सिर्फ थप्पड़ नहीं पड़ा था, बल्कि उनकी पब्लिकली पिटाई भी हुई थी। बताया जाता है कि शक्ति कोलकाता एक बंगाली फिल्म की सिलसिले में गए थे। वहां होटल में शराब के नशे में उनका दो लोगों से विवाद हो गया, जिन्होंने उन्हें पीट दिया था। शक्ति कपूर ने इस मामले में पुलिस शिकायत भी दर्ज कराई थी।
2016 में मल्लिका शेरावत के साथ पेरिस में एक मारपीट की घटना सामने आई थी। बताया जाता है कि मल्लिका शेरावत अपने बॉयफ्रेंड सिरिल ऑक्सेनफैन्स के साथ अपने अपार्टमेंट ब्लॉक में थीं। इसी दौरान चेहरे पर मास्क लगाए तीन अज्ञात हमलावरों ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और फिर उनकी पिटाई की गई।
और पढ़ें...
BIGG BOSS WINNERS: कोई सालों से गायब तो किसी का हो चुका निधन, शो के 15 विजेताओं का अब ऐसा है हाल
'तारक मेहता...' छोड़ने के 5 साल बाद ऐसी दिखने लगीं 'दया भाभी', नई PHOTO में पहचान पाना भी हुआ मुश्किल
अमिताभ ने कर दिया था रणबीर की बहन संग काम करने से इनकार, ये 9 सेलेब्स भी साथ काम करने नहीं हुए राजी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।