46 साल की मलाइका अरोड़ा देर रात घर में बाहर अपने डॉगी के साथ नजर आई। दरअसल, वे इतनी रात को इसलिए घर से बाहर निकली क्योंकि दिन में वे रियलिटी शो की शूटिंग में बिजी रहती है और डॉगी को घूमा नहीं पाती। हालांकि, रात में बाहर निकली मलाइका के चेहरे पर डर भी नजर आया।