मीना कुमारी ने 18 की उम्र में 3 बच्चों के पिता से की शादी, फिर 38 साल में छोड़ दी दुनिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, Meena Kumari Birthday : भारतीय फिल्म जगत की सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में ट्रेजिडी क्वीन मीना कुमारी का नाम शामिल किया जाता है। वे भले ही अब इस दुनिया में नहीं हों, लेकिन उनके निभाए गए किरदारों ने उन्हें अमर कर दिया है। इस एक्ट्रेस का जन्म आज के ही दिन यानि 1 अगस्त 1933 को हुआ था । मीना कुमारी ने अपनी छोटी सी जिंदगी में इतनी तकलीफें झेली थी कि फिल्मों में इमोशनल सीन करते वक्त वो इसमें जान फूंक देते थी। उनके सीन इतने रियलस्टिक होते थे कि उनका नाम ही ट्रेजडी क्वीन पड़  गया था। देखें मीना कुमारी की जिंदगी के अनसुने लम्हों की पूरी दास्तां...
 

Rupesh Sahu | / Updated: Aug 01 2022, 08:00 AM IST
17
 मीना कुमारी ने 18 की उम्र में 3 बच्चों के पिता से की शादी, फिर 38 साल में छोड़ दी दुनिया

मीना कुमारी बहुत कम उम्र में फिल्मों में आ गई थीं, तमाशा मूवी की शूटिंग के दौरान दादा मुनि यानि अशोक कुमार ने फिल्म मेकर कमल अमरोही से उनका परिचय करवाया था। इसके बाद कमाल ने मीना कुमारी को अपनी मूवी अनारकली के लिए साइन किया था।

27

कॉन्ट्रैक्ट साइन के महज़ 5 दिन बाद  21 मई 1951 को मीना कुमारी एक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसमें उनकी एक अंगुली बुरी तरह से कुचल गई थी। उस समय मेडीकल साइंस इतना एडवांस नहीं था, मीना कुमारी की वह अंगुली खराब हो चुकी थी। इस वजह से वह कैमरा ऑन होते ही दुपट्टे या साड़ी के पल्ले से वह अंगुली छिपा लेती थीं। 

37

इस एक्सीडेंट के बाद मीना कुमारी कई महीनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहीं, इस दौरान कमल अमरोही अक्सर उनसे मिलने अस्पताल पहुंचते थे। 
 

47

मीना कुमारी की केयर करते करते कमाल अमरोही उनसे इमोशनल अटैच हो गए थे, इसके बाद 14 फरवरी 1952 को केवल 18 साल की मीना कुमारी ने अपने से तकरीबन दुगनी उम्र वाले कमल अमरोही से गंधर्व विवाह कर लिया था, उस समय वे विवाहित थे, तीन बच्चों के पिता भी थे। 

57

हालांकि ये शादी लंबे समय तक नहीं चली, साल 1964 में मीना कुमारी और कमल अमरोही के रिश्ते में दरार आ गई, दोनों ने तलाक तो नहीं लिया, लेकिन वे अलग रहने लगे थे । 

67

 मीना कुमारी ने  कमाल अमरोही का नाम लिया, इसके बाद वो कोमा में चली गईं थी, कुछ दिनों के बाद  उनकी मौत हो गई, मीना बीमार चल रही थी, लेकिन उन्होंने 'पाकीजा' की शूटिंग जारी रखी थी। इस मूवी के रिलीज़ के कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी। 

77

मीना कुमारी अपनी समकालीन एक्ट्रेस में सबसे बेहतरीन थी। उनका असली नाम 'महजबी बानो' था। फिल्मों में बेहतरीन इमोशनल सीन के अलावा उनका पूरा जीवन संघर्ष में बीता था, इस वजह से उन्हें ट्रेजडी क्वीन कहा गया। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos