कभी जूते पॉलिश करता था इंडियन आइडल का ये कंटेस्टेंट, अब मिली ऐसी गर्लफ्रेंड की हीरोइनें भी जल-भुन जाएं

Published : Jul 05, 2021, 06:00 PM ISTUpdated : Jul 05, 2021, 06:05 PM IST

मुंबई। इंडियन आइडल 12 (Indian Idol) के विनर रहे सनी हिंदुस्तानी (Sunny Hindustani) अब सिंगल नहीं हैं। सनी ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार कर दिया है। सनी हिंदुस्तानी ने दो फोटो शेयर की हैं, जिनमें वो गर्लफ्रेंड रैमडी (Ramdey) के साथ नजर आ रहे हैं। इनमें से एक फोटो में सनी रैमडी के माथे को चूम रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वो रैमडी के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं। बता दें कि कभी सड़कों पर जूते पॉलिश करने वाले सनी हिंदुस्तानी भले ही अब सुरों के राजा हैं, लेकिन एक समय बठिंडा के रहने वाले सनी की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी।

PREV
19
कभी जूते पॉलिश करता था इंडियन आइडल का ये कंटेस्टेंट, अब मिली ऐसी गर्लफ्रेंड की हीरोइनें भी जल-भुन जाएं

सनी की बेटर हाफ रैमडी भारतीय मूल की हैं। उनका जन्म नीदरलैंड में हुआ है। रैमडी की खूबसूरती के आगे तो कई एक्ट्रेस फेल हैं। रैमडी एक लेखक होने के साथ ही इलस्ट्रेटर भी हैं। वो बेहद शानदार पेंटिंग्स बनाती हैं।
 

29

रैमडी भले ही आज राइटिंग में करियर देख रही हों लेकिन रैमडी ने अपनी पढ़ाई मेडिकल रिसर्च फील्ड में की है। सनी हिंदुस्तानी और रैमडी लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं। कई साल तक इस बात को राज रखने के बाद सनी ने इस बात का खुलासा किया है।  

39

सनी मूल रूप से पंजाब में बठिंडा स्थित अमरपुरा बस्ती के रहने वाले हैं। उन्होंने एक छोटे से मोहल्ले से मुंबई तक का सफर तय किया, जो इतना आसान नहीं था। सनी ने अपने करियर की शुरूआत बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर गाने गाकर किया है। वह हुनर के साथ-साथ घर का खर्चा चलाने के लिए सड़क किनारे बैठकर बूट पॉलिश करते थे।

49

सनी के परिजनों के अनुसार, उसकी दादी भी गाकर भीख मांगती थीं। मां सोमा देवी भी गलियों घूम घूम कर गुब्‍बारे बेचती रही हैं। इसके अलावा उन्होंने लोगों के घरों से चावल मांगकर घर किसी तरह घर का गुजारा किया।

59

जानकारी के मुताबिक, सनी के सिर से बचपन में ही उसके पिता का साया उठ गया था। उसके बाद मां ने भीख मांगकर अपने बेटे को पढ़ाया। जब सनी के शो इंडियन आइडल का खिताब जीतने के ऐलान हुआ तो बठिंडा के लोगों ने शहर में पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया था।
 

69

सनी हिंदुस्तानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इंडियन आइडल के सीजन के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था। मेरे दोस्त ने बताया कि मुंबई में इस सिंगिंग शो का ऑडिशन हो रहा हैं। उसने मेरा हौसला बढ़ाया ये कहकर कि मैं अच्छा गाता हूं और मुझे खुद को एक मौका देना चाहिए, लेकिन मैंने उसे मना कर दिया था।

79

सनी के मुताबिक, मेरी हालत नहीं थी मुंबई जाने की क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे। फिर भी एक रात मैंने सोचा कि अगर मुझे कुछ बड़ा करना है तो खुद को एक मौका देना होगा। मां से ऑडिशन की बात कही तो सबसे पहले उनके मुंह से निकला की बेटा पैसा नहीं है। उनसे थोड़ी बहस भी हुई लेकिन मैंने ठान लिया था कि मैं एक बार मुंबई जरूर जाऊंगा। 
 

89

सनी ने आगे कहा था- इसके बाद मैंने अपने एक करीबी दोस्त से 2 हजार रुपए उधार लिए और ऑडिशन देने पहुंचा। जब मैं मुंबई आया तो इतने सारे लोगों को देखकर डर गया था। लेकिन जब मुझे गोल्डन माइक मिला तो मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ गया। भले ही मैंने इंडियन आइडल का विनर बनके 25 लाख जीत लिए हों, लेकिन दोस्त के दिए वो 2 हजार रुपए जिंदगी भर नहीं भुला सकता। 

99

सनी हिंदुस्तानी नुसरत फतह अली खान की कव्वालियों को बड़ी ही खूबसूरती से गाते हैं। इस शो की बदौलत ही उन्‍हें इमरान हाशमी की फ‍िल्‍म द बॉडी में गाना गाने का मौका मिला। सनी ने इस फिल्म में रोम रोम गाना गाया है और उन्हें ये मौका विशाल ददलानी ने दिया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories