Manasa Varanasi पर अब लोगों की निगाहें, क्या मिस वर्ल्ड का खिताब लाएंगी भारत, इनकी ब्यूटी की हर तरफ हैं चर्चे

Published : Dec 15, 2021, 10:57 PM ISTUpdated : Dec 16, 2021, 12:07 AM IST

मुंबई. चंडीगढ़ की हरनाज संधू (harnaaz sandhu) के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद अब सबकी निगाहें मिस वर्ल्‍ड 2021 की ओर हैं। सैन जुआन में 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्‍व मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) करेंगी। तेलंगाना के हैदराबाद में जन्मी मानसा पेशे से फाइनेंशियल एक्सचेंज इंफॉर्मेशन एनालिस्ट हैं। इसके साथ वो मॉडलिंग भी करती हैं। आइए जानते इंजीनियरिंग से मिस इंडिया 2020 (Miss India 2020) तक के मानसा के सफर के बारे में....

PREV
17
Manasa Varanasi पर अब लोगों की निगाहें, क्या मिस वर्ल्ड का खिताब लाएंगी भारत, इनकी ब्यूटी की हर तरफ हैं चर्चे

मानसा की पैदाइश हैदराबाद में 21 मार्च 1997 को हुई। इनके जन्म के कुछ दिन बाद ही इनके पिता मलेशिया में शिफ्ट हो गए। 10वीं तक की पढ़ाई उन्होंने वही की। इसके बाद भारत लौटी और 12वीं की पढ़ाई और ग्रेजुएशन यहीं से किया।

27

पढ़ाई पूरी करने के बाद मानसा एक प्राइवेट कंपनी में बतौर फाइनेंस इंफॉर्मेशन एक्‍सचेंज एनालिस्‍ट काम किया। कम्‍प्‍यूटर साइंस इंजी‍नियरिंग में ग्रेजुएट मानसा को स्‍विमिंग करना, टेबल टेनिस और बैड‍मिंटन खेलना पसंद है। इनकी आदर्श प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) हैं।

37

मानसा खुद बताती हैं कि वो बचपन में बेहद शर्मीली थीं। उन्हें भरतनाट्यम और संगीत से बेहद लगाव है।  इतना ही नहीं इन्हें सपना देखना भी बेहद पसंद है। वो उन चीजों के बारे में सोचती है, जिसपर किसी का ध्यान नहीं जाता है।

47

मिस इंडिया 2020 विजेता अपनी मां, दादी और छोटी बहन को अपने जीवन के तीन सबसे प्रभावशाली लोग मानती हैं। ये तीनों इनके लिए बेहद अहम हैं। 
 

57

मिस इंडिया 2020 पेजेंट के दौरान मानसा ने प्रेरित करने वाली कुछ लाइनें पढ़ी थीं, जिसने सबका दिल जीत लिया था. मानसा ने कहा था, 'आपकी जिंदगी में तब तक कुछ असाधारण नहीं होगा, जब तक कि आप खुद कुछ ऐसा करने की ओर कदम नहीं बढ़ाएंगे।'
 

67

मिस वर्ल्ड 2021 को लेकर मानसा वाराणसी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं। तेजी से वायरल होती उनकी फोटो की तुलना लोग बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई से करने लगे हैं।

77

मानसा मॉडलिंग भी करती हैं। इसके साथ-साथ वो सोशल वर्क से जुड़ी हैं। वो मह‍िलाओं के लिए शुरू किए गए तेलंगाना सरकार के कैंपेन '1908’ से जुड़ी हुई हैं। इस अभ‍ियान की मदद से मह‍िलाओं और बच्‍चों को सुरक्षा देने के साथ उन्‍हें उनके अध‍िकार देने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे हैं।

और पढ़ें:

KBC 13: AMITABHA BACHCHAN ने जब रैपर बादशाह के सामने किया रैप, बिग बी का टैलेंट देख हैरान रह गए लोग

RANBIR KAPOOR ने ALIA BHATT से सबके सामने पूछा- हमारी शादी कब होगी, एक्ट्रेस ने शर्माते हुए दिया ये जवाब

Bigg Boss 15: Devoleena के साथ अभिजीत ने गाल खींच की बदतमीजी, बिचकुले पर भड़के घरवाले

BRAHMASTRA EVENT में ALIA BHATT RANBIR KAPOOR रोमांस करते आए नजर, एक्ट्रेस की खूबसूरती पर निगाहें जा टिकी

Recommended Stories