मुंबई. सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) और कमाल आर खान (Kamaal R Khan) का विवाद काफी दिनों से चल रहा है। दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब खबर है कि मीका हाल ही में केआरके के मुंबई स्थित घर पहुंचे। मीका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वे केआरके के घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में मीका ने दावा किया कि केआरके घर छोड़कर चले गए हैं। मीका ने उन्हें लौट आने को कहा और बोले कि डरने की जरूरत नहीं है।