क्या Mika Singh से घबराकर घर बेचकर भाग गए केआरके, सिंगर बोला- वापस आ जा, मेरा बच्चा है तू

मुंबई. सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) और कमाल आर खान (Kamaal R Khan) का विवाद काफी दिनों से चल रहा है। दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब खबर है कि मीका हाल ही में केआरके के मुंबई स्थित घर पहुंचे। मीका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वे केआरके के घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में मीका ने दावा किया कि केआरके घर छोड़कर चले गए हैं। मीका ने उन्हें लौट आने को कहा और बोले कि डरने की जरूरत नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2021 6:43 AM IST
17
क्या Mika Singh से घबराकर घर बेचकर भाग गए केआरके, सिंगर बोला- वापस आ जा, मेरा बच्चा है तू

बता दें कि फिल्म राधे का रिव्यू कर सलमान खान के खिलाफ विवादित बयान और मानहानि केस के बाद केआरके चर्चा में बने हुए है। मीका सिंह ने सलमान को अपना समर्थन किया था और केआरके को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद से ही दोनों के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ी हुई है।

27

सामने आए वीडियो में केआरके के घर के बाहर खड़े मीका सिंह बोल रहे हैं- ये उसका घर था, यहां पर पहले लिखा हुआ था केआरके। अभी मैं नहीं कहूंगा कि मेरे डर से भागा है या उसकी कोई पर्सनल प्रॉब्लम है। लेकिन उसने अपने नाम का बोर्ड हटा दिया है। तू सारी उम्र मेरा बेटा ही रहेगा, मेरी ऐसी तुझसे कोई लड़ाई नहीं है। तूने ये घर बेच दिया और बाकी जितने घर हैं उन्हें मत बेचना। क्योंकि पर्सनली तुझसे मेरी कोई दुश्मनी नहीं है। मेरे से डर मत। तेरे को सबक सिखाना था लेकिन इतना बड़ा सबक नहीं कि तू घर छोड़कर चला जाए। आखिरकार तू मेरा पड़ोसी है।

37

बता दें कि कमाल आर खान ने मीका सिंह को अनपढ़-चिरकुट-गंवार कहा तो सिंगर ने केआरके पर एक स्पेशल गाना रिलीज करने का मन बनाया। वीडियो शेयर कर मीका ने लिखा- हैलो... धुन और ताल लगभग तैयार हैं। अब हम गीत पर काम कर रहे हैं। इतनी शानदार धुन के लिए शारी और तोशी का शुक्रिया। मैं यह स्पेशल गाना #KRKKutta कमार आर खान के लिए बना रहा हूं, लेकिन यह कमर्शियल क्लब सॉन्ग है। 

47

कुछ दिनों पहले मीका ने एक इंटरव्यू में लिखा था- केआरके को किसी फिल्म के रिव्यू में पर्सनल कमेंट नहीं करना चाहिए। राधे: योर मोस्टेड वांटेड भाई को बदनाम करने पर सलमान ने कानूनी नोटिस भेजा है। सलमान की कानूनी टीम ने मानहानि का मुकदमा दायर किया है क्योंकि KRK ने कहा है कि सलमान भ्रष्ट हैं, वह और उनका ब्रांड बीइंग ह्यूमन धोखाधड़ी, हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं। 

57

मीका ने कहा था कि मीडिया और क्रिटिक्स को किसी भी फिल्म के बारे में कुछ भी रिव्यू देने का अधिकार है लेकिन पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए। वहीं, केआरके का कहना है कि सलमान ने ये केस राधे को मेरे द्वारा दिए गए निगेटिव रिव्यू की वजह से किया है। उन्होंने साफ कहा कि वे सलमान से माफी नहीं मांगेंगे और कोर्ट में सलमान के खिलाफ लड़ेंगे।

67

बता दें कि KRK सोशल मीडिया के जरिए लगातार सलमान पर निशाना साधा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान को बर्बाद करने की धमकी देते हुए कहा था कि मैं इन्हें सड़क पर ले आऊंगा। केआरके ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था- सलमान चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, मैं उन्हें छोड़ूंगा नहीं। इसके साथ ही केआरके ने सलमान को 'डरपोक गुंडा' भी बताया है।

77

उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा था- तू कैसा बॉलीवुड का मालिक गुंडा भाई है कि एक बॉलीवुड वाला तेरे सपोर्ट में नहीं आया। तुझे इन चिरकुट बिग बॉस के नल्लों को अपने सपोर्ट में लाना पड़ा। क्या इज्जत है तेरी बॉलीवुड में यार। तू वाकई में 2 रुपी पर्सन है। KRK ने बॉलीवुड हस्तियों से समर्थन की कमी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए आगे लिखा- आप असली दो कौड़ी के लोग हैं। बता दें कि इस विवाद में सिंगर मीका सिंह और बिग बॉस कंटेस्टेंट अली गोनी ने सलमान का सपोर्ट किया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos