शाहिद ने बताया कि वे बहुत शांत रहने वाले आदमी हैं। वे गुस्सा नहीं करते है। बातों बातों में उन्होंने राज की बात सबसे सामने रखी, उन्होंने बताया कि जब मेरी और मीरा विवाह बंधन में बंधे तो वे उसे ‘उड़ता पंजाब’ दिखाने के लिए ले गए थे। ये मूवी उन्होंने एडिटिंग रूम में देखी थी, शुरूआत में हम साथ बैठे थे, लेकिन इंटरवल आते तक वह मुझसे पांच फीट दूर चली गई थी।