मुन्ना त्रिपाठी का रोल निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा को सबसे पहले विक्रांत मैसी का रोल यानि बबलू पंडित की भूमिका ऑफर हुई थी। दिव्येंदु ने बताया था कि उन्हें ये स्क्रिप्ट इतनी अच्छी लगी थी कि वो इसमें कोई भी रोल निभाने को तैयार थे। हालांकि, जब कास्ट फाइनल हुई तो दिव्येंदु के हिस्से मुन्ना त्रिपाठी का रोल आया, जिसे उन्होंने बखूबी तरीके से निभाया है।