मुंबई और ऊटी में आलीशान बंगले और कई होटल्स के मालिक हैं मिथुन, जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ, PHOTOS

मुंबई/कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने पीएम मोदी के मंच से भाजपा का भगवा झंडा लहराया। मिथुन ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। मिथुन के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, बताया जा रहा है कि मिथुन चुनाव नहीं लड़ेंगे, वे पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। मिथुन को भाजपा में लाने के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने अहम भूमिका निभाई। इससे पहले मिथुन के घर पहुंचकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुलाकात की थी। बता दें कि मिथुन पिछले 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। फिल्मों के अलावा वो और भी कई बिजनेस से पैसा कमाते हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं मिथुन की प्रॉपर्टी और बिजनेस के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2021 9:29 AM IST / Updated: Mar 08 2021, 11:01 AM IST

19
मुंबई और ऊटी में आलीशान बंगले और कई होटल्स के मालिक हैं मिथुन, जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ, PHOTOS

16 जून, 1950 को कोलकाता में जन्में मिथुन का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। हालांकि, यह नाम कभी उन्होंने फिल्मों में इस्तेमाल नहीं किया। मिथुन बॉलीवुड की उन शख्सियतों में शुमार हैं, जिनका न कोई फिल्मी बैकग्राउंड रहा और न ही इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर, लेकिन फिर भी उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक अलग ही पहचान बनाई है।

29

बेहद कम लोग ही जानते हैं कि केमिस्ट्री में ग्रेजुएट मिथुन फिल्मों में आने से पहले नक्सली विचारधारा के करीब थे। परिवार के दबाव में उन्होंने नक्सलवाद से दूरी बनाई और बॉलीवुड का रुख किया। मिथुन के पास मुंबई के अलावा ऊटी में भी शानदार बंगला है। उनके मुंबई वाले घर में जहां 38 कुत्ते हैं, वहीं ऊटी वाले बंगले में इसके दोगुने यानी 76 कुत्ते पाले हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन के पास करीब 258 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।

39

मिथुन ग्रुप ऑफ होटल्स मोनार्क की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ऊटी स्थित होटल में 59 कमरे, 4 लग्जरी फर्निश्ड सुइट्स, हेल्थ फिटनेस सेंटर, इनडोर स्विमिंग पूल, लेजर डिस्क थिएटर, मिड नाइट काउ ब्वॉय बार एंड डिस्को के साथ-साथ किड्स कॉर्नर समेत हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।

49

वहीं मोनार्क सफारी पार्क मसिनागुड़ी में 16 बंगले, 14 ट्विन्स मचान, 4 स्टैंडर्ड रूम, मल्टीकुजीन रेस्टोरेंट और चिल्ड्रन प्ले ग्राउंड के साथ-साथ हॉर्स राइडिंग और जीप से जंगल राइड जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं। इसके अलावा, यहां नॉन एसी मचान, बंगलो और कॉटेज भी हैं।

59

मिथुन के मैसूर स्थित होटल में 18 वेल फर्निश्ड एसी कॉटेज, 2 एसी सुइट्स, ओपन एयर मल्टीकुजीन रेस्टोरेंट के साथ-साथ स्विमिंग पूल, पूल टेबल और ट्रेवल रिलेटेड सर्विसेस भी मौजूद हैं।

69

मिथुन कारों के बेहद शौकीन हैं। उनके पास फॉक्सवैगन, फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों के अलावा 1975 मॉडल मर्सिडीज बेंज भी मौजूद है। यह एक रियर व्हील ड्राइव कार है, जो अपने दौर में काफी बेहतरीन हुआ करती थी। मिथुन के पास फॉक्सवैगन 1975 मॉडल कार भी है।

79

मिथुन ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म 'मृगया' से की थी। इस फिल्म में दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके बाद मिथुन ने कई हिट फिल्में दीं।

89

बात अगर मिथुन की फैमिली की करें तो उनके परिवार में पत्नी योगिता बाली के अलावा चार बच्चे (बेटे) मिमोह (महाक्षय), रिमोह (उशमेय), नामाशी और बेटी दिशानी हैं। दिशानी को मिथुन ने गोद लिया है। दिशानी ने एक्टिंग डेब्यू 2017 में आई शॉर्ट फिल्म 'होली स्मोक' से किया। इस फिल्म को उनके बड़े भाई उशमेय (रिमोह) चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद वो अंडरपास नाम की एक और शॉर्ट फिल्म में नजर आ चुकी हैं। मिथुन के बड़े बेटे मिमोह की शादी एक्ट्रेस मदालसा से हुई है, जो इस वक्त सीरियल अनुपमा में काव्या का रोल निभा रही हैं।

99

मिथुन अब तक करीब 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं। उन्होंने वारदात, अविनाश, जाल, डिस्को डांसर, भ्रष्टाचार, घर एक मंदिर, वतन के रखवाले, हमसे बढ़कर कौन, चरणों की सौगंध, हमसे है जमाना, बॉक्सर, बाजी, कसम पैदा करने वाले की, प्यार झुकता नहीं, करिश्मा कुदरत का, स्वर्ग से सुंदर जैसी फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos