मुंबई/कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने पीएम मोदी के मंच से भाजपा का भगवा झंडा लहराया। मिथुन ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। मिथुन के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, बताया जा रहा है कि मिथुन चुनाव नहीं लड़ेंगे, वे पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। मिथुन को भाजपा में लाने के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने अहम भूमिका निभाई। इससे पहले मिथुन के घर पहुंचकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुलाकात की थी। बता दें कि मिथुन पिछले 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। फिल्मों के अलावा वो और भी कई बिजनेस से पैसा कमाते हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं मिथुन की प्रॉपर्टी और बिजनेस के बारे में।