उधम सिंह :
विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड से 1940 तक के समय पर बनी इस फिल्म में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के जीवन को दिखाया गया है। सरदार उधम में विक्की कौशल के अलावा अमोल पाराशर, बनिता संधू, शॉन स्कॉट, स्टीफेन होगेन, किर्स्टी एवर्टन संग कई भारतीय और विदेशी एक्टर्स ने काम किया है।