मुंबई। भारत में हर साल 1600 (सभी भाषाओं) से ज्यादा फिल्में बनती हैं। आजादी के बाद से अब तक देखें तो भारत के गौरव को दिखाती ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिन्हें लोग तब भी पसंद करते थे और आज भी देखना चाहते हैं। इनमें आजादी के 10 साल बाद यानी 1957 में रिलीज हुई फिल्म 'मदर इंडिया' (Mother India) से लेकर 2019 में आई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'केसरी' (Kesari) तक कई फिल्में शामिल हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं आजादी के बाद से अब तक की वो 15 यादगार फिल्में, जिन्हें देख नस-नस में जोश दौड़ने लगता है।