इसके साथ ही कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर मां के लिए कविता लिखी है। उन्होंने लिखा, 'मां मैं आपके जीवन की लालसा हूं। जब मैं पहली बार आपके दिल में खिली...तो आपकी आंखें उम्मीद से चमक उठीं। जब मैं एक सिंगल सेल के रूप में आपकी कोख में आई, आपने मुझे जीवन देने के लिए सांस ली, मुझे रक्त देने के लिए आपने खाना खाया और फिर आपने मुझे खुद से अलग करके दुनिया दी...।'