जब अक्षय कुमार पर लगाया था शिल्पा शेट्टी ने आरोप, बोली थी उसने मेरा इस्तेमाल किया और छोड़ दिया

Published : May 09, 2020, 07:02 PM ISTUpdated : May 14, 2020, 03:25 PM IST

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। ऐसे में भारत में 17 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। आमजनों की तरह हो बॉलीवुड सेलेब्स भी घर में कैद हैं। सोशल मीडिया पर सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। शिल्पा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि अक्षय ने कैसे उनका इस्तेमाल किया और फिर छोड़ दिया। अक्षय से मिले धोखे से उभरने के बाद शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की। फिलहाल शिल्पा अपने घर में फैमिली के साथ वक्त बिता रही है।

PREV
16
जब अक्षय कुमार पर लगाया था शिल्पा शेट्टी ने आरोप, बोली थी उसने मेरा इस्तेमाल किया और छोड़ दिया

शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन तक अक्षय के साथ लिंकअप की कहानियां हैं। लेकिन अक्षय और शिल्पा  की लव स्टोरी एक समय पर बॉलीवुड की सबसे चर्चित थी। दोनों की जोड़ी सुपरहिट थी और दर्शक भी इन्हें साथ में देखना पसंद करते थे। लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हुआ और अक्षय के ट्विकंल खन्ना से शादी कर ली।

26

शिल्पा, अक्षय से बेहद प्यार करती थीं, लेकिन अचानक से उन्हें पता चला कि वह उन्हें धोखा दे रहे हैं। जिसके बाद वो टूट गईं। 2000 में एक इंटरव्यू में उन्होंने अक्षय के साथ अपनी ब्रेकअप की सच्चाई बताई थी।

36

इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था कि अक्षय जब उनके साथ रिलेशन में थे, दरअसल वे टू टाइमिंग कर रहे थे। उसी वक्त वे ट्विंकल को भी डेट कर रहे थे। जब यह बात पता चली वे हैरान रह गई थीं।

46

शिल्पा ने कहा था- 'मेरे लिए वह बहुत ही खराब दौर था। लेकिन मुझे खुशी है कि मैं इससे उबर गई। काली रात के बाद सुबह आती ही है। प्रोफेशनली मेरे लिए सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन मेरी पर्सनल लाइफ में बहुत उतार चढ़ाव था। अच्छा लगता है कि अब ये सबकुछ पीछे छूट गया है।'

56

एक इंटरव्यू में शिल्पा ने अफेयर से जुड़ी एक मजेदार बात शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि अक्षय अपनी प्रेमिका को विश्वास दिलाने के लिए फट से एक मंगनी कर लेते। अक्षय अपनी हर प्रेमिका को देर रात मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर ले जाते और उससे वहां शादी करने का वादा करते हैं, पर जैसे ही उनकी जिंदगी में कोई नई लड़की आती है, वह मुकर जाते हैं।

66

अक्षय ने शिल्पा के साथ शादी तक करने का वादा किया था। लेकिन उनको पता चला गया था कि वह उन्हें धोखा दे रहे हैं। ब्रेकअप के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अक्षय ने उनका यूज किया और मतलब निकलने के बाद उन्हें छोड़ दिया। हालांकि, अब दोनों में रिश्ते सामान्य हैं। जोड़ी ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (1994), 'इंसाफ' (1997), 'जानवर' (1999), 'धड़कन' (2000) फिल्मों में साथ काम।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories