'नामकरण' फेम विराफ पटेल ने गर्लफ्रेंड सलोनी से की कोर्ट मैरिज, शादी के लिए जोड़े पैसे देंगे कोरोना राहत में

मुंबई। 'नामकरण' फेम एक्टर विराफ पटेल (Viraf Patel) ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड सलोनी खन्ना (Saloni Khanna) से शादी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने मुंबई के बांद्रा कोर्ट मैरिज की है। शादी में विराफ की फैमिली जूम मीटिंग के जरिए शामिल हुई। विराफ से जब उनकी शादी को लेकर पूछा गया तो उनका कहना था कि वो सलोनी से काफी लंबे समय से शादी करना चाहते थे लेकिन समय को देखते फाइनली हमने कोर्ट मैरिज का फैसला लिया। खास बात ये है कि कपल ने अपनी शादी के लिए जो पैसे जोड़े थे, उसे अब कोरोना के लिए दान करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2021 8:57 AM IST
19
'नामकरण' फेम विराफ पटेल ने गर्लफ्रेंड सलोनी से की कोर्ट मैरिज, शादी के लिए जोड़े पैसे देंगे कोरोना राहत में

बता दें कि विराफ पटेल और सलोनी खन्ना कुछ साल पहले मिले थे। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर कपल ने 20 फरवरी को सगाई की। वर्कफ्रंट की बात करें तो विराफ पटेल को आखिरी बार 'तैश' सीरियल में देखा गया था।

29

विराफ और उनकी मंगेतर सलोनी ने ग्रैंड वेडिंग का सपना संजोया था। हालांकि कोरोना को देखते हुए उन्होंने अपना प्लान बदल दिया और 6 मई को सिंपल तरीके से कोर्ट में शादी कर ली। विराफ के मुताबिक, हम मई में शादी की तैयारी में थे लेकिन तब तक कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी। 

39

विराफ के मुताबिक, जैसे-जैसे ये लहर विकराल रूप लेती गई, हमने सारे प्लान कैंसिल कर दिए। नौबत यहां तक आ गई कि हमें अपने-अपने पेरेंट्स से कहना पड़ा कि वे शामिल ना हों क्योंकि उनको वैक्सीन की दूसरी डोज भी नहीं मिली थी। फैमिली ने हमारी शादी वीडियो कॉल पर देखी।

49

विराफ-सलोनी की शादी में उनके दोस्त आरती और नितिन मिरानी शामिल हुए, जो कि हाल ही में कोविड से रिकवर हुए थे। इसके अलावा साकेत सेठी आए जो कि वैक्सीन ले चुके थे। उन्होंने बताया कि सलोनी और मैंने बहुत ग्रैंड शादी तो नहीं चाही थी लेकिन जो भी पैसे जोड़े थे उन्हें अब कोविड सपोर्ट में लगा देंगे। 

59

विराफ पटेल के मुताबिक, शादी करने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम दोनों खुद को एक निश्चितता देना चाहते थे। उम्मीद है कि हमारी शादी कामयाब होगी और हम अपनी लाइफ में खुश रहेंगे। विराफ की शादी की सबसे खूबसूरत यह चीज थी कि उन्होंने शादी तो की लेकिन कुछ अलग अंदाज में। उन्होंने अपनी दुल्हन को अंगूठी पहनाने के बजाय 'रबर बैंड' पहना दिया।

69

इस पर जब विराफ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कोरोना महामारी में सबकुछ बंद है इसलिए मैंने जुगाड़ लगा लिया। हालांकि, मेरे लिए खुशी की बात ये है कि सलोनी ने मुझे इसके लिए पीटा नहीं। बता दें कि दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें दोनों व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। 

79

शादी के दौरान सलोनी व्हाइट कलर की साड़ी और ग्लैमरस ब्लाउज में में नजर आईं। वहीं विराफ फॉर्मल्स में बेहद हैंडसम लग रहे थे। विराफ पटेल 5 सालों तक मर्चेंट नेवी में सेलर थे। उन्होंने साल 2005 में ग्रसिम मिस्टर इंडिया का ख़िताब जीता था। 

89

एक्टर ने अपना छोटे पर्दे पर डेब्यू सोनी टीवी के सीरियल ‘माही वे’ से किया था। इसके बाद उन्हें लाइफ ओके के सीरियल ‘एक बूंद इश्क’ में मृत्युंजय के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली थी।

99

विराफ ने स्टार प्लस के शो ‘नामकरण’ से भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। वो आखिरी बार जी5 के सीरियल ‘तैश’ में नजर आये थे। वहीं, सलोनी की बात करें तो उन्होंने ‘कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला’, ‘द हार्टब्रेक होटल’, जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos