मुंबई। 'नामकरण' फेम एक्टर विराफ पटेल (Viraf Patel) ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड सलोनी खन्ना (Saloni Khanna) से शादी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने मुंबई के बांद्रा कोर्ट मैरिज की है। शादी में विराफ की फैमिली जूम मीटिंग के जरिए शामिल हुई। विराफ से जब उनकी शादी को लेकर पूछा गया तो उनका कहना था कि वो सलोनी से काफी लंबे समय से शादी करना चाहते थे लेकिन समय को देखते फाइनली हमने कोर्ट मैरिज का फैसला लिया। खास बात ये है कि कपल ने अपनी शादी के लिए जो पैसे जोड़े थे, उसे अब कोरोना के लिए दान करेंगे।