नंदिता दास 'वॉटर' फिल्म के लिए गंजी भी हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, शबाना आजमी को भी लिया गया था। स्क्रिप्ट के मुताबिक तीनों बाल भी मुंडवा लिए थे। लेकिन बाद में पूरी स्टारकास्ट को बदल दिया गया। विधवा पर बनी फिल्म में लीजा रे को लिया गया।भारत में विरोध के बाद फिल्म की शूटिंग श्रीलंका में की गई थी।