सुरैया और देव आनंद की लव स्टोरी में खलनायक बनी नानी, सगाई की अंगूठी को समंदर में फिकवाया

एंटरटेनमेंट डेस्क, Nani became the villain in Suraiya and Dev Anand love story :   हिंदुस्तान में बीते दौर की सबसे सफल एक्ट्रेस और सिंगर सुरैया का आज जन्मदिन है। सुरैया ने उस दौर में मायानगरी में मुकाम बनाया था, जिसे लोग अच्छा काम नहीं मानते थे। समाज में कोई भी अच्छे घर की लड़कियां इस फील्ड में नहीं आती थी। वहीं जो हीरोइन यदि इस फील्ड में जबरदस्ती आ भी जाती तो उनके ऊपर सख्त पहरा हुआ करता था। सुरैया भी इनमें से एक रही हैं।   50 के दशक मेंसुरैया की आवाज़ और उनकी अदायगी के किस्से घर-घर में मशहूर थे। उनकी जबरदस्त एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से उस दौर में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी। देखें देव आनंद और सुरैया की लव स्टोरी का कैसे हुआ अंत...

Rupesh Sahu | Published : Jun 15, 2022 3:59 AM IST
17
सुरैया और देव आनंद की लव स्टोरी में खलनायक बनी नानी, सगाई की अंगूठी को समंदर में फिकवाया

सुरैया लाइमलाइट में रहती थी तो उनके परिजनों को उनकी सेफ्टी की चिंता सताती रहती थी । वहीं सुरैया ने बहुत कम उम्र में ही प्रसिध्दि और पैसा दोनों हासिल कर लिया था। सुरैया लग्जरी लाइफ में भरोसा रखती थी, वे इसे मेंटेन भी करती थी। 

27

सुरैया उस दौर की सबसे मंहगी एक्ट्रेस थीं। वहीं देव आनंद फिल्म इंडस्ट्री नए-नए आए थे। सुरैया के साथ वे एक फिल्म कर रहे थे। सुरैया तो लंबी-लंबी गाड़ियों में शूटिंग के लिए पहुंचती थी, लेकिन उस समय देव आनंद की स्थिति अच्छी नहीं थी, उनके पास किराए के पैसे नहीं होते थे। कई बार तो वे पैदल ही शूटिंग स्पॉट पर पहुंचते थे। 

37

  देव आनंद और सुरैया का सबसे पहले आमना-सामना फिल्म 'विद्या' के सेट पर हुआ था। देव आनंद मायानगरी में एंट्री करने के साथ ही फ्लर्ट करना सीख गए थे। वे विद्या के सेट पर अक्सर सुरैया से चुहलबाज़ी करते थे।

47

 देव आनंद ने अपनी बुक romancing with life में इस बात का उल्लेख किया है।  'विद्या' के सेट पर गाना चल रहा था। रोमांटिक सीन में देवआनंद और सुरैया एक दूसरे के साथ इतना इमोशनल हो गए कि निर्देशक ने चिल्ला कर कहा, ''ग्रेट शॉट''।
 

57

सुरैया और देव आनंद एक दूसरे से बेहद मोहब्बत करने लगे थे। लेकिन ये प्यार सुरैया की नानी को मंजूर नहीं था। उनको भनक लगते ही वो सुरैया के साथ साए की तरह रहती थीं।

67

वहीं देव आनंद तो सुरैया के लिए दीवाने हो चुके थे। एक बार उनकी नानी की गैर मौजूदगी में वे सुरैया के मेकअप रूम में जबरदस्ती घुस गए थे। 

77

इस दौरान दोनों घंटों बतियाते रहे, देव आनंद ने सुरैया को प्रोपज़ करते हुए उन्हें अंगूठी भी पहना दी। शादी का प्रस्ताव भी सुरैया के सामने रख दिया, वहीं सुरैया की नानी को जब ये बात पता चली तो वे आग बबूला हो गईं। उन्होंने उस अंगूठी को सबके सामने समंदर में फेंकवा दिया। इसके बाद सुरैया और देवआनंद ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए । 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos