रानी मुखर्जी के देवर संग 5 साल तक रिलेशनशिप में रही ये एक्ट्रेस, कभी इस वजह से खुदकुशी करना चाहता था एक्टर

मुंबई। रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के देवर उदय चोपड़ा (Udai Chopra) के साथ कभी रिलेशनशिप में रही एक्ट्रेस नरगिस फखरी अब मुंबई से कई हजार किलोमीटर दूर न्यूयॉर्क में रहती हैं। फिल्म मैं तेरा हीरो और रॉकस्टार में काम कर चुकीं नरगिस ने हाल ही में एक इंटरव्यूम में इस बात को कबूल भी किया है कि वो उदय चोपड़ा (Uday Chopra) को डेट करती थीं और उनके साथ रिलेशनशिप में थीं। हालांकि, सिर्फ 5 सालों में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया और इसके बाद नरगिस न्यूयॉर्क चली गईं। एक्ट्रेस ने पहले अफेयर को बताया अफवाह अब कबूली बात..
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2021 6:14 AM IST
18
रानी मुखर्जी के देवर संग 5 साल तक रिलेशनशिप में रही ये एक्ट्रेस, कभी इस वजह से खुदकुशी करना चाहता था एक्टर

बता दें कि नरगसि फखरी और उदय चोपड़ा ने 2013 से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। हालांकि, तब कपल ने अफेयर की खबरों को महज एक अफवाह बताया था। बाद में 2017 में नरगिस और उदय का ब्रेकअप हो गया। 
 

28

इसके बाद, मई 2018 में नरगिस फखरी ने सोशल मीडिया पर अपना रिलेशनशिप अमेरिकन डायरेक्टर मैट अलोंजो के साथ कन्फर्म किया था। हालांकि, अलोंजो के साथ भी नरगिस का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं टिक सका और दोनों का जल्द ही ब्रेकअप हो गया।

38

हाल ही में एक इंटरव्यू में नरगिस ने बताया कि उनसे उदय चोपड़ा के साथ अपनी रिलेशनशिप को मीडिया और लोगों से छुपाने को कहा गया था। एक्ट्रेस के मुताबिक, उदय और मैंने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और वो सबसे खूबसूरत शख्स थे, जिनसे मैं भारत में मिली। 

48

नरगिस के मुताबिक, मैंने अपनी रिलेशनशिप को कभी भी मीडिया में आने नहीं दिया क्योंकि कई लोगों ने मुझे इसे छुपाने के लिए कहा। हालांकि, अब मुझे अफसोस होता है और लगता है कि मुझे पहाड़ पर चढ़कर अपनी रिलेशनशिप को उजागर करना चाहिए था और दुनिया को बताना चाहिए था कि मैं जिसके साथ हूं वो शख्स कितना बेहतरीन है। 

58

बता दें कि उदय चोपड़ा से ब्रेकअप के बाद नरगिस न्यूयॉर्क चली गई थीं। इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि दिल टूटने की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है। हालांकि, उनके प्रवक्ता ने इसके पीछे की वजह हेल्थ इश्यू बताए थे। नरगिस फिलहाल न्यूयॉर्क में ही हैं। 

68

कहा जाता है कि नरगिस से रिश्ता टूटने और फिल्मों में भी कामयाबी न मिलने की वजह से उदय चोपड़ा पूरी तरह से टूट गए थे। यहां तक कि उदय चोपड़ा डिप्रेशन में चले गए थे और इसे लेकर उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट भी लिखी थी। अपनी पोस्ट में उदय चोपड़ा ने कहा था कि वो ठीक नहीं हैं और लगातार खुद को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। 

78

इतना ही नहीं, उदय चोपड़ा ने कुछ घंटों के लिए अपना ट्विटर अकाउंट डी-एक्टिवेट कर दिया था और ऐसा महसूस करने लगे थे कि वो मरने वाले हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा कि ऐसा लगता है सुसाइड करने का यह एक अच्छा ऑप्शन है और जल्दी ही वे इसे कर भी सकते हैं। 

88

हालांकि बाद में इन ट्वीट्स पर सफाई देते हुए उदय चोपड़ा ने एक नया ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- मैंने हाल ही में कुछ ट्वीट किए थे, जिससे लोग बहुत परेशान हो गए। मैं बिल्कुल ठीक हूं। यह सिर्फ एक गहरा मजाक था, जिसका गलत अर्थ निकाला गया। हालांकि मेरी चिंता के लिए धन्यवाद। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos