कान्स फेस्टिवल में ही बर्थडे मनाते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऐसा 7वीं बार हुआ, इन फिल्मों ने दिलाया मुकाम

एंटरटेनमेंट डेस्क। हिंदी फिल्मों के सुपर स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को सातवीं बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 'सीरियस मेन' और 'द लंचबॉक्स' स्टार नवाजुद्दीन ने एक हिट फिल्मों के लिए लंबा संघर्ष किया है। वैसे तो उन्होंने की फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए हैं। सरफरोस जैसी मूवी में वो एक या दो सीन में नज़र आए थे। हालांकि गैंग्स ऑफ वासेपुर ने उन्हें हिंदी फिल्मों में पहचान दिलाई है...

Rupesh Sahu | Published : May 19, 2022 11:28 AM IST / Updated: May 19 2022, 04:59 PM IST
19
कान्स फेस्टिवल में ही बर्थडे मनाते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऐसा 7वीं बार हुआ, इन फिल्मों ने दिलाया मुकाम

बॉलीवुड के सुपर स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस समय फ्रांस में आयोजित कान्स 2022 में भारतीय  दल में शामिल हैं।  वे रेड कार्पेट पर अन्य सदस्यों के साथ नज़र आए थे।   

29

नवाजुद्दीन की 2012 की 'मिस लवली' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को कान्स फेस्टीवल में दिखाया जा चुका है। इन फिल्मों ने नवाज को पहली बार हिंदी फिल्मों में पहचान दिलाई थी। 

39

इसके बाद साल 2013 में रिलीज हुई 'मानसून शूटआउट', 'द लंचबॉक्स', 'बॉम्बे टॉकीज़' को भी कान्स समारोह में प्रदर्शित किया जा चुका है।  वैसे तो उन्होंने की फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए हैं। सरफरोस जैसी मूवी में वो एक या दो सीन में नज़र आए थे। हालांकि गैंग्स ऑफ वासेपुर ने उन्हें हिंदी फिल्मों में पहचान दिलाई है 

49

इसके बाद साल 2016 की रिलीज़ 'रमन राघव 2.0' और 2018 की रिलीज़ 'मंटो' - सभी को कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है। रमन राघव में उनका खौफनाक किरादर देखने को मिल चुका है। 

59

संयोग से इन सभी फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपना जन्मदिन मनाते हुए कान्स फेस्टीवल में मौजूद थे। अब उन्होंने इस बात को याद किया है। ये उनके लिए बेहद गर्व की बात है। 

69

इस बार कान्स में अपने जन्मदिन को बताया बेहद खास 
कान्स 2022 में अपने जन्मदिन समारोह के बारे में बात करते हुए, नवाज़ ने इसे ऐतिहासिक बताया है। मांझी - द माउंटेनमैन के स्टार इस बार कान्स में भारतीय दल का हिस्सा भी बने हैं।  

79

नवाज ने इस मौके पर कहा कि "भारत का प्रतिनिधित्व करना हमेशा विशेष होता है। मैंने यहां कान्स में 6 जन्मदिन मनाए हैं क्योंकि मेरी फिल्मों का सिलेक्शन किया गया था, लेकिन इस बार एक भारतीय प्रतिनिधि के रूप में यह इसे और खास और यादगार बनाता है।

89

बता दें कि  बॉलीवुड इंडस्ट्री में नवाज को काम मिलना इतना आसान नहीं था। नवाज का फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नही था। इस वजह से खूब पापड़ बेलने पड़े। 
और पढ़ें...

14 साल बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रहे शैलेश लोढ़ा , ये 9 एक्टर्स भी कह चुके शो को अलविदा

10 PHOTOS में देखें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का किसान अवतार, आज भी गाँव जाकर खेतों में करने लगते हैं काम

 

99
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos