फिल्मों से फुर्सत पाते ही खेती-बाड़ी में लग जाते हैं नवाजुद्दीन, पहली पत्नी को छोड़ की दूसरी शादी लेकिन..

Published : May 19, 2021, 08:45 AM IST

मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) 47 साल के हो गए हैं। 19 मई, 1974 को उत्तर प्रदेश के एक छोटे-से कस्बे बुढ़ाना में जन्मे नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शक्ल-सूरत किसी हीरो की तरह नहीं, बल्कि आम लोगों जैसी है। हालांकि एक्टिंग की बात करें तो उनमें ये हुनर गजब का है। तकरीबन 15 साल के संघर्ष के बाद नवाजुद्दीन बॉलीवुड में अपनी पहचान बना पाए। एक जमाने में चौकीदार की नौकरी कर चुके नवाज जमीन से जुड़े शख्स हैं। वो आज भी समय निकालकर अपने गांव जाते हैं और खेती-बाड़ी करते हैं। खेती करते हुए उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं।   

PREV
18
फिल्मों से फुर्सत पाते ही खेती-बाड़ी में लग जाते हैं नवाजुद्दीन, पहली पत्नी को छोड़ की दूसरी शादी लेकिन..

एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा था, मैं फिल्मों से वक्त निकालकर अपने गांव चला जाता हूं और वहां खेतों की देखभाल करता हूं। कुछ दिन वहां खेती करते हुए बिताता हूं। ऐसा करने से मेरे मन को सुकून मिलता है और इसके बाद मैं नए किरदार की तैयारी में जुट जाता हूं।

28

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने 9 भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। नवाज ने 1999 में आई फिल्म 'सरफरोश' में छोटा सा रोल किया था। इसके बाद उन्होंने ब्लैक फ्राइडे, पीपली लाइव और पान सिंह तोमर जैसी फिल्में भी कीं। हालांकि उन्हें पहचान 2012 में आई 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में निभाए फैजल के किरदार से मिली।

38

नवाज की फैमिली में पत्नी अंजलि उर्फ आलिया के अलावा दो बच्चे हैं। हालांकि, 2020 में  आलिया से नवाज का तलाक हो चुका है। उनकी बेटी का नाम शोरा और बेटे का यानी है। बता दें कि बेटे का जन्म नवाज के 41वें बर्थडे पर 2015 में जबलपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ था। 
 

48

नवाज ने अपनी बायोग्राफी 'एन ऑर्डिनरी लाइफ' में अपनी दोनों शादियों का जिक्र किया है। उन्होंने यह भी बताया है कि कैसे अंजलि जिसे वे बेहद प्यार करते थे, उनकी दूसरी पत्नी बनीं। नवाज के मुताबिक, "मैं और अंजलि साथ रहते थे। एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। लेकिन यह रिश्ता उतार-चढ़ाव भरा था। उसका प्यार गहरा था, लेकिन गुस्सा तेज था। कुछ दिन के गैप से हमारा अक्सर झगड़ा होता था और वह बैग पैक कर लोखंडवाला में अपनी दोस्त के पास रहने चली जाती थी।

58

नवाज ने किताब में लिखा है, "इसी बीच, अम्मी ने नैनीताल के पास स्थित हल्द्वानी से एक खूबसूरत लड़की शीबा मेरे लिए देख रखी थी। 'पतंग' की शूटिंग से कुछ महीने पहले मैंने शादी कर ली। हल्द्वानी और उसके आसपास शीबा की ज्यादातर फैमिली सेटल्ड थी। शीबा बहुत अच्छी लड़की थी। उसका दिल बिल्कुल सोने की तरह था। लेकिन उसका भाई घुसपैठिया जैसा था। वह लगातार हमारी शादी में दखलंदाजी करता था। जब मैं तलाक सेटल करने के लिए कोर्ट जा रहा था तो अम्मी ने सलाह दी कि अगर थोड़ा सा भी प्यार दोनों के बीच हो तो सुलह कर लेना।

68

नवाज के मुताबिक, शीबा से तलाक के बाद मैंने अंजलि से दोबारा मुलाकात शुरू की। हम साथ रहने लगे। इस बार वह इस कदर उत्साहित होकर लौटी थी, जैसे यह घर उसका ही था। उसकी मौजूदगी ने मुझे सहारा दिया।

78

नवाज के मुताबिक, इस बार उसने शादी की डिमांड की। लेकिन मुझे डर लग रहा था कि शादी के बाद अगर वह गुस्से में घर छोड़कर चली गई तो क्या होगा? उसने मुझे विश्वास दिलाया कि वह ऐसा नहीं करेगी। शादी हुई और उस वक्त मौलवी ने अंजलि का नाम जैनब रखा। इसके करीब तीन साल बाद अंजलि ने अपना नाम जैनब से आलिया कर लिया।

88

नवाजुद्दीन ने 1999 में सरफरोश फिल्म से बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वे गैंग्स ऑफ वासेपुर' (2014), 'द लंचबॉक्स' (2013) बदलापुर (2014), 'बजरंगी भाईजान' (2015), फ्रीकी अली (2016), मॉम (2017), मंटो (2018) और मोतीचूर-चकनाचूर (2019) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories