नवाजुद्दीन ने 1999 में सरफरोश फिल्म से बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वे गैंग्स ऑफ वासेपुर' (2014), 'द लंचबॉक्स' (2013) बदलापुर (2014), 'बजरंगी भाईजान' (2015), फ्रीकी अली (2016), मॉम (2017), मंटो (2018) और मोतीचूर-चकनाचूर (2019) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।