बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं नेहा कक्कड़, जब कोख में थी तो उनकी मां को किसी हाल में नहीं चाहिए था बच्चा

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) 33 साल की हो गई हैं। 6 जून, 1988 को ऋषिकेश उत्तराखंड में जन्मी नेहा के लुक की बात करें तो बदलते वक्त के साथ इसमें काफी बदलाव आ चुका है। एक वक्त था जब नेहा का रंग बेहद डार्क था और वो मोटी भी थीं। नेहा की कुछ पुरानी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिनमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। बता दें कि आज के दौर में इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ कभी इसी शो की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। यहां तक कि वो शो के बीच में ही इससे बाहर हो गई थीं। 

Asianet News Hindi | / Updated: Jun 06 2021, 08:50 AM IST

19
बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं नेहा कक्कड़, जब कोख में थी तो उनकी मां को किसी हाल में नहीं चाहिए था बच्चा

नेहा को बचपन से ही गाने का शौक रहा है। शुरूआती दिनों में नेहा महज 500 रुपए के लिए जागरण में गाना गाया करती थीं। हालांकि वक्त के साथ लोग नेहा के गानों को पसंद करने लगे और धीरे-धीरे वो पॉपुलर होती गईं।

29

नेहा ने 15 साल पहले 2006 में इंडियन आइडल के सेकंड सीजन में पार्टिसिपेट किया था, लेकिन वो इसमें ज्यादा आगे तक नहीं जा पाई थीं। उस वक्त नेहा की उम्र महज 18 साल थी। नेहा ने कुछ महीनों पहले अपने बर्थडे पर स्टोरी ऑफ कक्कड़ का सेकंड चैप्टर रिलीज किया था। इसमें नेहा कक्कड़ के स्ट्रगल को दिखाया गया था।

39

इस वीडियो को नेहा के भाई टोनी कक्कड़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। इस गाने में नेहा कक्कड़ के जन्म से लेकर उनके 4 साल की उम्र में गाना सीखने और जगराते में भजन गाने तक के संघर्ष को बताया गया है। गाने को खुद टोनी कक्कड़ ने लिखा और गाया है।
 

49

टोनी ने यह भी बताया है कि उनके मां-बाप नेहा को जन्म नहीं देना चाहते थे, क्योंकि माली हालत ठीक नहीं थी। नेहा की एक बहन सोनू और भाई टोनी पहले से ही थे। हालांकि 8 हफ्ते बीत जाने की वजह से वो अबॉर्शन नहीं करा पाए थे। नेहा कक्कड़ अपनी बड़ी बहन सोनू के साथ ही बचपन में जगरातों में गाती थी। नेहा ने बहन सोनू को देख-देख कर ही गाना सीखा है।
 

59

आज नेहा कक्कड़ का नाम मोटी फीस लेने वाले सिंगर्स की लिस्ट में शुमार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा कक्कड़ एक गाने के लिए 8 लाख रुपए और नवरात्रि में परफॉर्मेंस के लिए करीब 15 से 20 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

69

नेहा कक्कड़ को लोगों के बीच पहचान बनाने में एक गाने ने काफी मदद की। उन्होंने 2008 में अपना एल्बम 'नेहा द रॉक स्टार' रिलीज किया था। इस एल्बम को मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया था। इसके बाद 2015 में यू-ट्यूब चैनल से बॉलीवुड गानों का मैशअप शेयर किया था। जिसके चलते नेहा को काफी फेम मिला।
 

79

इसके बाद नेहा के सेल्फी वीडियो ने उनकी पॉपुलैरिटी में खूब इजाफा किया। नेहा ने इस सेल्फी वीडियो में ‘राज’ फिल्म से लेकर ‘हमारी अधूरी कहानी’ तक के कुछ रोमांटिक गाने गाए हैं।
 

89

नेहा ने पिछले साल 24 अक्टूबर, 2020 को खुद से 8 साल छोटे सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ दिल्ली में शादी की थी। इसके बाद कपल ने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए चंडीगढ़ में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। शादी के 6 महीने पूरे होने पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को दिल खोलकर बधाई दी और रोमांटिक फोटोज शेयर की थी। 

99

नेहा ने बॉलीवुड में 'सेकंड हैंड जवानी' (कॉकटेल), 'काला चश्मा' (बार-बार देखो), 'दिलबर' (सत्यमेव जयते), 'साकी' (बाटला हाउस), 'आंख मारे' (सिम्बा) और 'गर्मी' (स्ट्रीट डांसर) ‘कोका-कोला’, ‘दिलबर’, ‘आंख मारे’, ‘मिले हो तुम’ जैसे कई पॉपुलर गाने गाए हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos