मुंबई. जब से कोरोना लॉकडाउन हुआ था बॉलीवुड फिल्मों के साथ वेब सीरिज का भी खासा बोलबाला रहा। इस दौरान लोगों का रूख ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ ज्यादा रहा। हालांकि, अब सिनेमाघर खुल गए है और दर्शक फिल्में देखने थिएटर जा रहे हैं, लेकिन फिर भी वेब सीरिज का क्रेज कम नहीं हुआ है। वेब सीरिज देखने वाले शौकिनों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। खबर हैं कि नए साल यानी 2022 में कई पॉपुलर वेब सीरिज के दूसरे सीजन देखने मिलेंगे। इसमें पंचायत (Panchayat) लेकर असुर (Asur) तक जैसी वेब सीरिज शामिल है। लोगों ने इन वेब सीरीज के पहले सीजन बहुत प्यार दिया है। ऐसे में मेकर्स के इनके सीक्वल पर काम करने का प्लान बनाया है। नीचे पढ़ें नए साल में कौन-कौन सी वेब सीरिज का दूसरा पार्ट देखने को मिलेगा...
रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी देओल (Bobby Deol) की वेब सीरिज आश्रम (Aashram) का अलगा पार्ट भी नए साल में देखने मिल सकता है। इसके दोनों पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया थआ। हालांकि, इस सीरिज को लेकर विवाद भी जमकर हुआ था। इसके डायरेक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) है।
27
प्रकाश झा के निर्देशन में बनी वेबसीरीज आश्रम के दो सीजन आ चुके हैं और अब इसक तीसरी सीजन नए साल में रिलीज किया जाएगा। सीरिज के दो सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अभी सीरिज की शूटिंग चल रही है। ये सीरिज भी नए साल में जून-जुलाई में रिलीज होगी।
37
नेटप्लिक्स की वेब सीरीज जामताड़ा- सबका नंबर आएगा (Jamtara Sabka Number Aayega) का दूसरा सीजन भी 2022 में स्ट्रीम होगा। इसमें अमित सियाल, दिब्येंदु भट्टाचार्य, स्पर्श श्रीवास्तव, आसिफ खान, हर्षित गुप्ता, रोहित केपी सहित अन्य ने लीड रोल प्ले किया था।
47
अरशद वारसी (Arshad Warsi) की फेमस वेब सीरीज असुर (Asur) के पहले सीजन को खूब पसंद किया। खबरों की मानें तो इसके दूसरे सीजन शूटिंग चल रही है। इसका दूसरा सीजन नए साल के मध्य में रिलीज किया जाएगा।
57
खबरों की मानें तो वेब सीरीज दिल्ली क्राइम (Delhi Crimes) का अगला सीजन भी जल्दी ही सीरिज किया जाएगा। पहले सीजन में दिल्ली में हुए रेप केस को दिखाया गया था। शेफाली शाह (Shefali Shah), राजेश तैलंग (Rajesh Tailang), रसिका दुग्गल (Rasika Dugal), अनुराग अरोड़ा (Anurag Arora) की वेब सीरीज काफी पॉपुलर रही।
67
वेब सीरीज पंचायत (Panchayat) का दूसरा सीजन 2022 में लोग देख सकेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है। इस सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। इसमें में जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar), नीना गुप्ता (Neena Gupta) और रघुवीर यादव (Raghubir Yadav) ने लीड रोल प्ले किया था।
77
अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज मेड इन हेवन (Made In Heaven) का भी अगला सीजन नए साल में देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे सीजन में कई नए स्टार्स भी नजर आएंगे।