माही गिल, माहिरा खान, पुरानी एक्ट्रेस में मीना कुमारी सहित ऐसे अनेकों नाम हैं, जिन्हें चैन स्मोकिंग की गंदी आदत रही है। ऐसे सभी लोगों का नाम बताना हमारा मकसद नहीं है।इरादा बस ये है कि स्मोकिंग, तंबाखू का सेवन जानलेवा है। यदि इसकी लत लग गई है तो इससे बचने के उपाय खोजें। ये ज़िदगी बेहद कूबसूरत है, इसकी फ्रिक करें,इसे धुएं में ना उड़ाएं।