फिल्म : प्रेम रोग
रिलीज डेट : 31 जुलाई 1982
डायरेक्टर : राज कपूर
स्टारकास्ट : ऋषि कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरे, शम्मी कपूर, तनुजा
आज भले ही विधवा का पुनर्विवाह कराने के लिए समाज के लोग ही आगे आ जाते हैं। लेकिन 1980 के दशक में ऐसा कम ही देखने को मिलता है। ऐसे में राज कपूर साहब ने फिल्म 'प्रेम रोग' निर्देशित की, जिसमें यह आइना दिखाने की कोशिश की गई थी कि किसी महिला के पति के मरने के बाद वह खत्म नहीं हो जाती। फिल्म में विधवा पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ और उसके पुनर्विवाह के लिए आवाज़ उठाई गई थी।