पहली फोटो नुसरत जहां और यश दासगुप्ता की थी, जिसमें एक्टर पर्पल कुर्ते और सफेद पायजामे में दिख रहे हैं। वहीं, नुसरत पर्पल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दूसरी फोटो में नुसरत ने अपने बेटे की पहली झलक दिखाई थी। हालांकि, इस तस्वीर में यीशान का चेहरा नजर नहीं आया था।