न्यासा देवगन ने मां काजोल की न्यू ईयर पार्टी से बनाई दूरी, बॉबी देओल सहित ये सेलेब्रिटी रहे मौजूद

एंटरटेनमेंट डेस्क, Daughter Nysa Devgan did not attend Kajol New Year party  । काजोल ( Kajol ) ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने न्यू ईयर नाइट के जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपने पति अजय देवगन,  एक्ट्रेस बहन तनीषा मुखर्जी,  बॉबी देओल ( Ajay Devgn,  Tanishaa Mukerji, Bobby Deol ) और अजय देवगन की बहन नीलम सहित अन्य लोगों के साथ बेहद खुशनुमा तस्वीरें पोस्ट कीं हैं । सभी ने एक साथ मिलकर नए साल को सेलीब्रेट किया था । हालांकि घर की इस पार्टी में काजोल- अजय की बेटी न्यासा देवगन नदारद रहीं, वहीं उनके बेटे भी यहां नज़र नहीं आए ।  देखें सेलीब्रेशन की सेल्फी पिक्स ...

Rupesh Sahu | Published : Jan 4, 2023 8:18 AM IST / Updated: Jan 04 2023, 02:08 PM IST
16
न्यासा देवगन ने मां काजोल की न्यू ईयर पार्टी  से बनाई दूरी, बॉबी देओल सहित ये सेलेब्रिटी रहे मौजूद

न्यू ईयर पार्टी के लिए काजोल ने क्रीम टॉप और बेज पैंट पहना था। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और क्रीम कलर का चश्मा लगाया था। अजय ग्रे शर्ट और ब्लैक पैंट में बहुत कूल लग रहे थे। 
 

26

 न्यू ईयर पार्टी में अजय देवगन, तनीषा मुखर्जी और बॉबी देओल, अजय की मां वीना देवगन भी मौजूद रहीं, काजोल की बहन तनीषा ने ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी। काजोल ने कैमरे के लिए पोज देते हुए  बहन तनीषा को गले लगाते हुए एक खुशनुमा तस्वीर शेयर की है। काजोल ने वीना के साथ एक क्लोज अप तस्वीर भी शेयर की है।

36

बॉबी देओल ने अपने लिए ब्लैक आउटफिट चुना था । एक अन्य तस्वीर में काजोल अजय और बॉबी के बीच में खड़ी होकर मुस्कुरा रही हैं। वहीं हमेशा की तरह काजोल ने सभी का मुस्कुरा कर वेलकम किया। पिक्स को कैप्शन देते हुए उन्होंने सभी को ‘loves ones’ कहा। 

46

काजोल ने अपनी ननद नीलम और सास वीना के साथ एक फैमिली पिक भी पोस्ट की। वीना और नीलम ने अपने शानदार ट्रेडीशनल आउटफिट पहने  थे। कैमरे की तरफ देखते हुए कालोज अजय की बहन और  फ्रेंड्स के साथ पोज़ देते हुए दिख रही हैं।

56

तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, "न्यू ईयर  की पहली पोस्ट साल के आखिरी का रिकैप है.. मेरे सभी चाहने वालों के लिए.. कुछ वाकई महत्वपूर्ण लोग इन तस्वीरों में नहीं हैं, लेकिन वे जानते हैं कि मैं प्यार करती हूं।" सबका आशीर्वाद बना रहे..' 

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos