एक यूजर ने अजय देवगन को टैग करते हुए लिखा है, "अजय भाई अब संस्कार किधर गए आपकी फैमिली के?" एक यूजर का कमेंट है, "अजय देवगन और काजोल तो बड़े संस्कारी बनते हैं। इनकी बेटी तो उर्फी से भी 10 हाथ आगे निकली।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "अजय भाई विमल से फुर्सत मिल गई हो तो लड़की पे ध्यान दे लो थोड़ा।"