दिशा पटानी के साथ सेक्सी शॉर्ट ब्लैक स्कर्ट में होने वाला था 'oops moment', देखें एक्ट्रेस ने क्या किया

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Bollywood actress Disha Patani) एक विलेन रिटर्न्स के प्रचार के दौरान बोल्ड शॉर्ट स्कर्ट पहने हुए वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होते-होते बच गईं। दिशा इस समय एक विलेन रिटर्न्स का प्रमोशन में जुटी हुई हैं।  दिशा पाटनी ने इस समय फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए कुछ प्रयोग भी कर रही हैं । दिशा अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच  रही हैं, उन्होंने अपना हेयर स्टाइल चेंज किया है, वहीं इस समय वे  उत्तेजक आउटफिट पहनने  से भी परहेज़ नहीं कर रही हैं।  देखें किस तरह वे एक ऊप्स मोंमेट का शिकार होने से बच गईं...
 

Rupesh Sahu | Published : Jul 19, 2022 3:35 PM IST / Updated: Jul 20 2022, 08:23 PM IST
16
दिशा पटानी के साथ सेक्सी शॉर्ट ब्लैक स्कर्ट में होने वाला था 'oops moment', देखें एक्ट्रेस ने क्या किया

दिशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पूल के किनारे पोज देते हुए एक पिक शेयर की थी।  दिशा ने मर्लिन मुनरो वाइब गेटअप बनाया था। इस दौरान अचानक हवा के झोंके के कारण उनका स्कर्ट उड़ने वाला था। एक्ट्रेस ने इस पर तत्काल मैनेज किया, इससे वो ऊप्स मोमेंट से बच गई।  

26

उसकी स्कर्ट हवा में थी, लेकिन उन्होंने तेजी से हाथ नीचे ले जाकर उसे मैनेज किया । इसके बाद पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पोज़ दिया । दिशा ने बिना कोई कैप्शन जोड़े तस्वीर को अपनी स्टोरी को अपलोड किया था।

36

हाल ही में, दिशा ने फिल्म में अपने कैरेक्टर के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पहले निभाए गए पात्रों से ये कैरेक्टर कितना अलग है।  
 

46

दिशा ने दावा किया, "मैंने केवल राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई और मलंग में लीडिंग कैरेक्टर के रूप में अभिनय किया है। वहीं अब वे  फिल्मों में विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं शामिल करना चाहती हैं। 

 

56

दिशा ने ऊप्स मोंमेट का जिक्र करते हुए दावा किया कि वह खुश हैं कि दर्शकों ने उनको समझा, इसके बारे में कुछ भी निगेटिव रिएक्शन नहीं दिया है। बागी स्टार ने कहा कि  किसी भी चीज के लिए एक्सेप्ट किया जाना अहम है। 

 

66

एक्ट्रेस ने  एक विलेन सीक्वल में अपने हिस्से के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "उनकी भूमिका पिछली फिल्मों से अलग है"। दिशा पाटनी ने दावा किया कि वह अपनी फिल्मों में बार-बार एक ही प्रकार के कैरेक्टर का उपयोग करने से बचने की कोशिश करती है। 

और पढ़ें... 

करीना कपूर खान की तीसरी प्रेगनेंसी की खबरों के बीच यूजर्स ने किया पति सैफ को ट्रोल, बोले- 'ये रुकेगा नहीं'

अदनान सामी ने डिलीट की सभी सोशल मीडिया पोस्ट, फिर 'अलविदा' लिखा तो परेशान हो गए फैन्स 

प्रिंटेड बिकिनी में इलियाना ने फ्लॉन्ट किए अपने सेक्सी कर्वस, इंटरनेट पर आग लगा रहे हैं वायरल फोटोज 

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos