एंटरटेनमेंट डेस्क। प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुनाथ (playback singer Krishnakumar Kunnath) का अंतिम संस्कार गुरुवार को मंबई के वर्सोवा में किया जाएगा। मीडिया को सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है। केके का मंगलवार की रात 53 साल की उम्र में कोलकाता में एक कार्यक्रम में एक लाइव पराफॉरमेंस के कुछ घंटों बाद निधन हो गया। उन्हें बाद में सीएमआरआई अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। देखें तस्वीरें...