एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) की हर तरफ चर्चा हो रही है। फिल्म की स्टारकास्ट इस वक्त प्रमोशन में बिजी है। 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही ये तमिल फिल्म कन्नड़, तेलुगु, मलयालम के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी। वहीं, 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट करने मेकर्स ने ऐसा मास्टर स्ट्रोक खेला है, जिससे इसके साथ रिलीज हो रही है फिल्मों को नुकसान हो सकता है। वहीं, इसे देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि इसी दिन रिलीज हो रही फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) को संभलकर चलना पड़ेगा। ऐसा न हो कि एक बार फिर साउथ फिल्म हिंदी बेल्ट पर हावी हो जाए। नीचे पढ़ें आखिर फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 को हिट कराने मणि रत्नम ने कौन का माइंड गेम खेला है...
आपको बता दें कि पोन्नियिन सेलवन 1 तमिल भाषा में बनी एक पीरियड एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। हाल ही में फिल्म की स्टार कास्ट ने मुंबई में प्रमोशन किया। इसी बीच खबर आ रही है कि मणि रत्नम इसी बीच मुंबई के मल्टी प्लेक्सेस मालिकों से मिले थे। उन्होंने फिल्म को लेकर मल्टी प्लेक्सेस के मालिकों से रिक्वेस्ट की है कि वह फिल्म के टिकिट की कीमत 100 रुपए ही रखे। कहा जा रहा है कि उनकी रिक्वेस्ट को मान लिया गया है।
27
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 की एडवांस बुकिंग जबरदस्त तरीके से हो रही है। कहा जा रहा है कि ओपनिंग डे के लिए फिल्म की 3.15 करोड़ की एडवांस बुकिंग हुई है। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले 4 दिनों में फिल्म की एडवांस बुकिंग 10 करोड़ तक जा सकती है।
37
फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 में मणि रत्नम ने साउथ के एक से बढ़कर एक स्टार्स लिए है। इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी इसमें अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी। फिल्म में ऐश्वर्या राय का डबल रोल है। वह मां-बेटी दोनों का किरदार निभा रही है।
47
आपको बता दें कि पोन्नियन सेल्वन 1 को देश की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। ये फिल्म साउथ के लेखक कल्कि कृष्ण्मूर्ति के 1955 में लिखे गए उपन्यास पोन्नियन सेल्वन पर आधारित है। फिल्म की कहानी 10वीं सदी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।
57
आपको बता दें कि ये फिल्म चोल साम्राज्य के शक्ति संघर्ष की कहानी को बयां करेंगी। इसमें कावेरी नदी के बेटे पोन्नियन सेल्वन के भारतीय इतिहास के सबसे महान शासकों में से एक राजराजा चोल बनने की कहानी को दिखाया जाएगा। ये फिल्म 2 पार्ट में बनी है।
67
फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी, विक्रम प्रभु, कीर्थी, प्रकाश राज, शोभिता धूलिपाला, शरत कुमार सहित अन्य स्टार्स नजर आएंगे।
77
आपको बता दें कि पोन्नियन सेल्वन के साथ ही ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा भी रिलीज हो रही है। 175 करोड़ के बजट की यह फिल्म जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर मूवी है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को एडवांस बुकिंग से फायदा मिल रहा है, लेकिन मेकर्स को अपनी रणनीति पर ध्यान देना होगा।