Published : Oct 05, 2022, 03:29 PM ISTUpdated : Oct 10, 2022, 05:46 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. ओम राउत (Om Raut) की मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का टीजर हाल ही में अयोध्या में रिलीज किया गया। हालांकि, फिल्म के टीजर को कुछ खास पसंद नहीं किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही टीजर की लोगों ने धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी। 500 करोड़ की फिल्म में VFX का हद से ज्यादा यूज देख लोगों ने इसे कार्टून फिल्म का तमगा तक दे दिया। फैन्स के साथ ही अब तो सेलेब्स भी फिल्म पर सवाल उठा रहे है। बता दें कि जिस फिल्म को लेकर इतना बवाल मचा हुआ है उसमें प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड रोल में है। इसी बीच फिल्म में काम करने वाली स्टारकास्ट की फीस से जुड़ी खबरें सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 500 करोड़ की इस फिल्म में प्रभास ने तगड़ी फीस वसूल की है वहीं, सैफ और कृति को कम में ही समझौता करना पड़ा। नीचे पढ़ें फिल्म में राम बनने प्रभास ने कितनी मोटी रकम वसूल की...
प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज से चार महीने पहले ही विवादों में घिर गई है। निर्माताओं ने रविवार को फिल्म का पहला टीजर जारी किया, जिसके तुरंत बाद फिल्म सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। कईयों ने फिल्म के वीएफएक्स के लिए निर्माताओं को ट्रोल किया।
27
वहीं, टीजर देखने के बाद रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान का लुक देखकर लोगों का दिमाग चकरा गया। ज्यादातर ने कहा कि ये रावण नहीं अलाउद्दीन खिलजी नजर आ रहा है। वहीं, प्रभास ने फिल्म के लिए जो मोटी रकम ली है, उसे लेकर खबरें सामने आ गई हैं।
37
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म आदिपुरुष में भगवान राम का किरदार निभाने वाले प्रभास ने 100 करोड़ रुपए चार्ज किए है। बता दें कि बाहुबली फ्रेंचाइजी की सफलता के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी थी।
47
प्रभास के बाद आदिपुरुष में दूसरा शख्स जिसने सबसे ज्यादा फीस ली है वो है सैफ अली खान। फिल्म में सैफ ने रावण का रोल प्ले किया है और इसके लिए उन्हें 12 करोड़ रुपए मिले हैं।
57
वहीं, फिल्म में सीता का किरदार निभाने वाली कृति सेनन काफी कम में संतोष करना पड़ा। उन्हें फिल्म में काम करने महज 3 करोड़ रुपए फीस ही मिली है।
67
आपको बता दें कि फिल्म में सनी सिंह ने लक्ष्मण का रोल प्ले किया है। इसके लिए उन्हें डेढ़ करोड़ रुपए मिले है। वहीं, सोनल चौहन को 50 लाख रुपए दिए गए हैं।
77
आपको बता दें कि 500 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म को 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को 2D, 3D,थ्रीडी आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।