क्या सचमुच प्रेग्नेंट हैं Priyanka Chopra, पति Nick Jonas के साथ तलाक की अफवाहों के बीच हुआ बड़ा खुलासा

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) के तलाक की खबरों के बीच उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा प्रेग्नेंट हैं और वो जल्द ही मां बनने वाली हैं। बता दें कि प्रियंका ने हाल ही में जोनास ब्रदर्स रोस्ट में इस बात के संकेत भी दिए थे। प्रियंका चोपड़ा ने केविन जोनस, जो जोनस और निक जोनस के बारे में बात करते हुए कहा था कि मैं और निक इस परिवार में एकमात्र कपल हैं, जिनके अभी तक बच्चा नहीं है। यही वजह है कि मैं ऐलान करने के लिए उत्साहित हूं कि निक और मैं उम्मीद से हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे मजाक बताया था। आखिर कहां पैदा होगा प्रियंका का पहला बेबी.. 

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2021 11:10 AM
18
क्या सचमुच प्रेग्नेंट हैं Priyanka Chopra, पति Nick Jonas के साथ तलाक की अफवाहों के बीच हुआ बड़ा खुलासा

दरअसल, एंटरटेनमेंट पोर्टल 'POP डायरीज' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका और निक के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि दोनों अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इस शख्स ने ये भी बताया है कि बच्चा कहां जन्म लेगा। 

28

पोर्टल ने करीबी सूत्र के हवाले से बताया है कि प्रियंका और निक के तलाक के बारे में इंटरनेट पर चल रही अटकलों के बीच, कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है। प्रियंका एलए (लॉस एंजिलिस) में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। इसलिए कन्फर्म है कि वो प्रेग्नेंट हैं।

38

बता दें कि नेटफ्लिक्स के शो जोनास ब्रदर्स रोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फैमिली प्लानिंग के बारे में बात करते हुए कहा था- जोनास फैमिली में हम इकलौते ऐसे कपल हैं, जिनके अभी तक बच्चे नहीं हैं। मैं इस बारे में बहुत एक्साइटेड हूं। सॉरी बेबी मुझे ये बताना होगा कि निक और मैं प्लानिंग कर रहे हैं कि आज रात जमकर दारू पिएंगे और कल सुबह उठेंगे।  

48

प्रियंका चोपड़ा की बातें सुनकर शो के दर्शक जहां अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे, वहीं निक जोनस कुछ चिंतित से लग रहे थे। निक की तरफ देखते हुए प्रियंका ने कहा कि जब मैंने ये बोला तो आपका चेहरा देखने लायक था। इस निक ने जवाब दिया था- हां मैं ये बात सुनकर थोड़ा घबरा गया था। 

58

इतना ही नहीं, प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा- निक जोनास और मेरे बीच उम्र में 10 साल का अंतर है और 90 के दशक के कई पॉप कल्चर रिफरेंस हैं जो उसे समझ नहीं आते हैं। कई बार तो मुझे उसे ये सब समझाना पड़ता है। कई बार हम दोनों एक-दूसरे को कुछ बातें सिखाते हैं। जैसे उसने मुझे ट‍िक टॉक चलाना सिखाया तो मैंने उसे दिखाया कि एक कामयाब एक्ट‍िंग कर‍ियर कैसा होता है। 

68

बता दें कि 2015 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की पहली मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों के बीच नजदीकियां मेट गाला में बढ़ीं। यहीं से दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया था। प्रियंका चोपड़ा को निक ने ग्रीस में प्रपोज किया था। 

78

प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पहली बार निक के लिए फीलिंग तब महसूस हुई जब निक जोनस gospel गायकों के लिए एक इवेंट कर रहे थे। उसी इवेंट पर प्रियंका को पहली बार निक से प्यार हुआ था। वहीं, निक जोनस मानते हैं कि उनकी प्रियंका संग ज्यादा मुलाकात नहीं हुई थी। 

88

करीब 3 साल तक दोनों के अफेयर के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने दिसंबर, 2018 में जोधपुर के उम्मेदभवन पैलेस में शादी कर ली थी। ये शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी। प्रियंका-निक की शादी को 3 साल होने वाले हैं। दोनों 1 दिसंबर को अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेंगे। 

ये भी पढ़ें -

बिना शादी के ही मां बन गई Sanjay Dutt की ये एक्ट्रेस, अब 5 साल की बेटी को लेकर कही ये बात


तुझे क्या लगता है तू हीरो बनेगा.. जब आधी को Salman Khan के कमरे में जाकर इस शख्स ने किया था सवाल

Film Antim Screening: 61 साल की Salman Khan की इस गर्लफ्रेंड ने ढाया कहर, अपनी अदाओं ने लूटी महफिल

Do Anjane @ 45: Amitabh Bachchan को देखते ही Rekha को होने लगती थी घबराहट, नहीं कर पाती थी ये काम

जब Akshay Kumar के कारण Twinkle Khanna को थप्पड़ मारने वाला था ये एक्टर, इस वजह से हो गया था खफा

Arjun Rampal Birthday:बीवी को तलाक दे 15 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़े अर्जुन रामपाल, शादी से पहले बने पापा

सिर झुकाए Shilpa Shetty तो मुंह छुपाते नजर आए Raj Kundra, इधर जिम के बाहर इस हाल में दिखी Malaika Arora 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos