पति से लंबी और खूबसूरत हैं प्रियंका चोपड़ा की जेठानी, इस 1 बात पर एक्ट्रेस ने मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास

Published : May 16, 2021, 08:45 PM IST

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की जेठानी और हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर इन दिनों पैपराजी (मीडिया फोटोग्राफर) से बेहद नाराज हैं। दरअसल, सोफी इस बात से खफा हैं कि वो जब भी अपनी 10 महीने की बेटी विला को घर से बाहर लेकर निकलती हैं तो पैपराजी उनके पीछे पड़ जाते हैं। इतना ही नहीं, ये लोग उनकी इजाजत के बिना बेटी की फोटोज खींचते हैं और पब्लिश कर देते हैं। सोफी टर्नर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उन्हें फोटोग्राफर्स की इस हरकत से घिन आती है। बता दें कि सोफी टर्नर अपने पति से लंबी हैं। दोनों ने 2019 में लास वेगास में सीक्रेट वेडिंग की थी। 

PREV
110
पति से लंबी और खूबसूरत हैं प्रियंका चोपड़ा की जेठानी, इस 1 बात पर एक्ट्रेस ने मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास

वीडियो में सोफी टर्नर कहती हैं- मैं अभी सोकर उठी हूं। मुझे लगता है कि कल कुछ पैपराजी मेरी बेटी की तस्वीरें लेने में कामयाब हो गए। मैं बस यह कहना चाहती हूं कि मैं अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर रही हूं और इस बात का ध्यान रखती हूं कि किसी भी हालत में पैपराजी से बचा जाए। मैं अपनी बेटी की तस्वीरें मीडिया में नहीं देखना चाहती।

210

सोफी ने आगे कहा- वो मेरी बेटी है। उसने ऐसी जिंदगी कभी नहीं चाही थी। यह बेहद घिनौना है कि अधेड़ उम्र के लोग एक बच्ची की तस्वीरें खींच रहे हैं, वो भी उसकी मर्जी के बिना। मुझे इस बात से नफरत है और मैं आप सभी से हाथ जोड़कर आग्रह करती हूं कि हमारा पीछा करना बंद कर दें। ये बेहद गलत है और मैं आपको इसकी इजाजत बिल्कुल भी नहीं दूंगी। 

310

बता दें कि सोफी और जो जोनस ने अब तक बेटी विला की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है। विला का जन्म जुलाई 2020 में हुआ था। जो और सोफी की शादी की बात करें तो दोनों की शादी 2019 में लास वेगस में एक सीक्रेट सेरेमनी में हुई थी। इसके दो महीने बाद दोनों ने फ्रांस में दोबारा रीति-रिवाज से शादी की थी। 

410

सोफी ने एले यूएस को दिए इंटरव्यू में बताया- हम जब निक और प्रियंका की शादी के लिए भारत गए थे तो हमारे साथ एकदम शाही लोगों की तरह व्यवहार किया गया था। प्रियंका को भारत में पूजा जाता है। अपने इंटरव्यू में सोफी ने देवरानी प्रियंका की तारीफों के जमकर पुल बांधे थे।

510

सोफी ने बताया था कि इंडिया में प्रियंका को लेकर लोगों में एक तरह से दीवानगी है। वो भारत में एक फेमस हस्ती हैं। जब हम वहां निक और उनकी शादी के लिए गए थे तो हमारे साथ बिल्कुल शाही अंदाज में व्यवहार किया गया था। उनकी वहां पूजा की जाती है। 
 

610

बता दें कि प्रियंका की जेठानी सोफी टर्नर उम्र में उनसे 14 साल छोटी हैं। सोफी ने प्रियंका की सगाई के दौरान दोनों को बधाई देते हुए लिखा था- "मेरे पास पहले से ही एक अच्छा जेठ था और अब वैसी ही जेठानी भी मुझे मिल गई है।
 

710
810

निक के पापा पॉल केविन जोनास और मां डेनिस मिलर हैं। इनके चार बच्चें हैं, जिसमें केविन जोनास (32 साल) सबसे बड़े हैं। इसके बाद, जो जोनास (30 साल), निक जोनास (27 साल) और फ्रेंकी जोनास (19 साल) हैं। ये चारों भाई अमेरिकन सिंगर और एक्टर हैं। केविन जोनास की शादी हो चुकी है। उनकी वाइफ का नाम डेनियल है। हालांकि, निक की कोई बहन नहीं है।
 

910

बता दें कि 24 साल की सोफी खुद भी एक्ट्रेस हैं। गेम ऑफ थ्रोन्स (2011) फेम सोफी टर्नर अब तक Another Me(2013), Barely Lethal(2015), X-Men: Apocalypse(2016), Josie(2018) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं उनके पास फिलहाल 3 और अपकमिंग हॉलीवुड प्रोडेक्ट्स हैं।

1010

सोफी को गेम ऑफ थ्रोन्स के लिए 8 बार अवॉर्ड शोज में नॉमिनेशन मिल चुका है। जिसमें उन्होंने 3 अवॉर्ड जीते हैं। साथ ही वे 2016 में बेस्ट ग्लोबल एक्ट्रेस का खिताब भी जीत चुकी हैं। बता दें, प्रियंका और सोफी की बॉन्डिंग काफी अच्छी है दोनों को न्यूयॉर्क में कई बार डिनर पर देखा गया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories