रवीना ने कहा था- उनके घर में आज वो सबकुछ है, जिससे एक खुशहाल घर बनता है। आपसी समझ, प्यार और एक-दूसरे के लिए सम्मान। रवीना ने ये भी कहा था कि 'पूजा, छाया, राशा और रणबीरवर्धन में बहुत प्यार है। आज दोनों बेटियों की शादी हो गई है और वो नानी भी बन गई हैं। दोनों अपने-अपने परिवार के साथ हैं। लेकिन, समय के साथ उनका रिश्ता और गहरा हुआ है।