मुंबई/नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। प्रणब दा की 10 अगस्त को ब्रेन की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने ब्लड क्लॉट हटाया था। वे कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक तमाम बड़े नेताओं ने प्रणब दा के निधन पर शो जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। प्रणब दा ने राष्ट्रपति रहते हुए बॉलीवुड की तमाम हस्तियों को अपने हाथों से पद्म पुरस्कार प्रदान किए थे।