मरने से पहले दर्द रहित मौत और सिजोफ्रेनिया के बारे में नहीं बल्कि इस चीज की तलाश कर रहे थे सुशांत

Published : Aug 29, 2020, 07:06 PM ISTUpdated : Aug 29, 2020, 07:10 PM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को करीब ढाई महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन आए दिन इस मामले में नए-नए राज सामने आ रहे हैं। सुशांत ने खुदकुशी की या फिर उनकी हत्या हुई है, इसका खुलासा करने के लिए सीबीआई सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत के फोन की सर्च हिस्ट्री को लेकर एक नया खुलासा हुआ है।

PREV
17
मरने से पहले दर्द रहित मौत और सिजोफ्रेनिया के बारे में नहीं बल्कि इस चीज की तलाश कर रहे थे सुशांत

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, मरने से पहले सुशांत ने दर्द रहित मौत नहीं बल्कि केरल, हिमाचल प्रदेश और कुर्ग में ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रॉपर्टी की खोजबीन की थी। यह रिपोर्ट सामने आने के बाद अब मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के दावे की पोल खुलती नजर आ रही है। 

27

बता दें कि परमबीर सिंह ने पिछले महीने सुशांत के मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि सुशांत ने मौत से चंद मिनटों पहले पेनलेस डेथ (बिना दर्द के मौत), सिजोफ्रेनिया और बाइपोलर डिसऑर्डर के बारे में सर्च किया था। 

37

साथ ही कमिश्नर ने यह भी दावा किया था कि सुशांत ने 14 जून की सुबह 10:15 बजे गूगल पर अपना नाम सर्च किया था। उन्होंने कुछ आर्टिकल भी पढ़े थे और कुछ देर बाद अपना मोबाइल ब्राउजर बंद कर दिया था। इसके कुछ घंटों बाद उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
 

47

नई गूगल सर्च हिस्ट्री सामने आते ही यह बात साफ हो गई है कि सुशांत के मन में खुदकुशी करने जैसा कोई इरादा नहीं था। वह ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए जमीन तलाश रहे थे क्योंकि वो अपने दोस्त महेश शेट्टी के साथ जाकर वहां खेती करना चाहते थे। 

57

सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सुशांत फिल्मों की चकाचौंध से दूर जाना चाहते थे। वो फिल्में छोड़कर खेतीबाड़ी करने का मन बना रहे थे। पिठानी के अनुसार सुशांत बहुत सिंपल जिंदगी जीना चाहते थे क्योंकि भीड़ को देखकर परेशान हो जाया करते थे।

67

वहीं, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती नहीं चाहती थीं कि सुशांत फिल्म इंडस्ट्री छोड़ें और कुर्ग में जाकर फार्मिंग करें। इस बात को लेकर कई बार रिया का सुशांत से झगड़ा भी हुआ था। 

77

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। शुरुआत में कहा गया कि उन्होंने खुदकुशी की है, लेकिन अब इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं और हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद मुंबई पुलिस के साथ ही बिहार पुलिस भी जांच में जुट गई है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories