बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। शुरुआत में कहा गया कि उन्होंने खुदकुशी की है, लेकिन अब इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं और हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद मुंबई पुलिस के साथ ही बिहार पुलिस भी जांच में जुट गई है।