इस 'महाभारत' की भव्यता देखकर फटी रह जाएंगी आंखें, क्या आपने देखी हैं अपकमिंग वेब सीरीज की यह 6 तस्वीरें

Published : Sep 10, 2022, 11:19 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शनिवार को डिज्नी ने अपने ग्लोबल डिज्नी फैन इवेंट डी23 एक्सपो में प्रोड्यूसर्स ने महाभारत पर बेस्ड सीरीज अनाउंस की है। इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम किया जा सकेगा। इवेंट में इसका ऐलान प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने किया है। मधु इससे पहले 'उड़ता पंजाब' और 'गजनी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस बिग बजट प्रोजेक्ट को वेब सीरीज के तौर पर बनाया जाएगा। तस्वीरों में देखिए इसके एनिमेशन की भव्यता...

PREV
16
इस 'महाभारत' की भव्यता देखकर फटी रह जाएंगी आंखें, क्या आपने देखी हैं अपकमिंग वेब सीरीज की यह 6 तस्वीरें

कम ही लोग जानते हैं कि मधु मंटेना ने आज से तीन साल पहले ही साल 2019 में अनाउंस किया था कि वे 'महाभारत' की कहानी को पर्दे पर लेकर आएंगे। अब आखिरकार उन्होंने इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है।

26

इस वेब सीरीज में सत्य और असत्य के बीच हुए सबसे बड़े युद्ध को दिखाएगा जाएगा। मेकर्स ने अनाउंसमेंट के साथ ही इस सीरीज से जुड़ी कुछ फोटोज शेयर की है जिन्हें देखकर लोग काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

36

इवेंट में मधु ने कहा, 'ये कहा जाता है कि महाभारत की कहानी और उसके पात्र को हर कोई जानता है। हम इस सबसे बड़ी कहानी को पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।'

46

मधु के इस बयान से माना जा रहा है कि इस वेब सीरीज महाभारत के कई ऐसो पात्रों का जिक्र होगा जिनके बारे में अब तक कम बात की गई है। 

56

बहरहाल, फिल्म के वीएफएक्स और एनिमेशन का लेवल देखकर ही इसकी भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह फिल्म 'बाहुबली' काे टक्कर देने लायक बन सकती है।

66

बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब महाभारत पर कोई प्रोजेक्ट अनाउंस हुआ है। अभी तक इस थीम पर कई फिल्में और टीवी शोज बन चुके हैं पर इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर 1988 में रिलीज हुआ बीआर चोपड़ा की महाभारत था। इसे प्रोड्यूस किया था बीआर चोपड़ा ने और रवि चोपड़ा ने इसका निर्देशन किया था। 

ये भी पढ़िए...

बेटी ने लॉन्च किया सोनाली फोगाट की आखिरी फिल्म का पोस्टर, बिना नाम लिए किया इशारा, मां के मर्डर पर कही यह बात

जानिए कैसे ऑनलाइन ठगों ने 'अंगूरी भाभी' को बनाया निशाना, एक्ट्रेस बोलीं - वो मेरी मेहनत की कमाई थी

राष्ट्रपति से मिलने पहुंचीं कंगना रनोट, बोलीं- 'वो कुर्सी पर बैठीं देवी शक्ति जैसी लगती हैं'

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories