सार
क्या आम आदमी और क्या सेलिब्रिटी.. ऑन लाइन ठगी का शिकार तो अच्छे अच्छे हो जाते हैं। अब इसी फेहरिस्त में फेमस टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे का नाम भी जुड़ गया है। जानिए कैसे हुईं वे ठगी की शिकार...
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे हाल ही में आनलाइन ठगी का शिकार हो गईं। हालांकि, मामला कुछ दिन पुराना है पर यह चर्चा में तब आया जब शुभांगी ने इससे संबंधित एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की। बता दें कि शुभांगी ने साइबर सेल में इस मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है और अब वे अपने फैंस और लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति सतर्क कर रही हैं।
लगा ही नही कि मेरे साथ ठगी होने वाली है
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने बताया कि वे कैसे ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं। शुभांगी अत्रे ने कहा, '8 सितंबर को मैं अपने लिए ऑनलाइन कुछ चीजें ऑर्डर कर रही थी। मैंने जिस एप से ऑर्डर किया, वह एक जाना-माना फैशन एप है। ऑर्डर करते ही मेरे पास एक कॉल आया और उन्होंने मेरे एड्रेस के बारे में पूछा और ऑर्डर से जुड़ी डिटेल्स भी बताईं। इसके बाद उन्होंने पूछा कि मैं 3 साल से इस साइट से शॉपिंग कर रही हूं तो मेरा एक्सपीरियंस कैसा है। मुझे लगा ही नहीं कि मेरे साथ ऐसा कुछ होने वाला है, क्योंकि उनके पास मेरी सारी डिटेल्स थीं, जो एक कंपनी के पास होती हैं।'
तुरंत ब्लॉक करवाए अपने सारे कार्ड
इंटरव्यू में शुभांगी ने आगे बताया, 'पहले दो लड़कियों ने मुझसे बात की और फिर इस बातचीत में दो लड़के भी जुड़ गए। लड़कियों ने मुझे कहा कि मैं उनकी प्रीमियम मेंबर हूं और ऐसे में वो एक प्रोडक्ट मुझे फ्री में देना चाहते हैं। मुझे इस तरह के कई कॉल आते हैं और मैं उन्हें इग्नोर कर देती हूं, लेकिन ये मुझे सही लग रहा था इसलिए मैंने हामी भर दी। मुझे कई सारे विकल्प दिए गए और एक चीज चुनने के लिए कहा और बताया कि मुझे जीएसटी अमाउंट देना होगा। मैंने जैसे ही जीएसटी अमाउंट दिया, मेरे खाते से कई सारे ट्रांजेक्शन हुए और पैसे निकल गए। इसके बाद जैसे ही मुझे अपने साथ हुई इस ठगी का एहसास हुआ तो मैंने तुरंत अपने सभी कार्ड ब्लॉक करा दिए। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा होगा क्योंकि मुझे ऑफिशियल वेबसाइट से मैसेज आ रहे थे। लेकिन जब मेरे अकाउंट से पैसे कटे तो मुझे इस बात का एहसास हुआ। मैं अपने सभी फैंस से कहती हूं कि जागरूक रहें और किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और कॉल्स न उठाएं।'
वो मेरी मेहनत की कमाई थी
इस मौके पर शुभांगी ने यह भी कहा कि, 'मैं ये नहीं कहूंगी कि मेरे जो पैसे निकले वो बहुत ज्यादा थे, लेकिन यह मेरी मेहनत की कमाई थी।' इससे पहले एक्ट्रेस ने 9 सितंबर को साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान वे स्पेशल आईजी महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट में कार्यरत यशस्वी यादव से भी मिलीं। उन्होंने ही शुभांगी को बताया कि ये साइबर फ्रॉड किस तरह होता है। शुभांगी उम्मीद करती हैं कि उनके साथ ठगी करने वाले लोग जल्द से जल्द पकड़े जाएं। बता दें कि शुभांगी ने यशस्वी यादव के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें शेयर करके ही सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी।
ये भी पढ़िए...
राष्ट्रपति से मिलने पहुंचीं कंगना रनोट, बोलीं- 'वो कुर्सी पर बैठीं देवी शक्ति जैसी लगती हैं'
रणबीर के 'ब्रह्मास्त्र' के आगे सब फेल, कोविड के बाद से अब तक रिलीज हुईं सभी फिल्मों को पछाड़ा
कार्टून शो 'पेप्पा पिग' में दिखाए गए लेस्बियन कपल, इटली में हुई बैन की मांग