सार
बीते 23 अगस्त को गोवा में टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट का मर्डर हुआ था। सोनाली के निधन के 10 दिन बाद उनका आखिरी गाना 'छौरी का नाम' रिलीज हुआ था जो काफी हिट रहा। इस गाने को 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा गया। अब सोनाली की आखिरी फिल्म रिलीज होने वाली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत हरियाणवी एक्ट्रेस और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की आखिरी फिल्म 'प्रेरणा' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में हिसार में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया। इस मौके पर सोनाली की बेटी यशोधरा (Yashodhara) भी मौजूद रहीं। इवेंट में यशोधरा ने ही अपनी मां की आखिरी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया। बता दें कि यह सोनाली की आखिरी फिल्म है। वैसे सोनाली इससे पहले भी कई टीवी शोज और वेब सीरीज में काम कर चुकी थीं।
सभी यह मोटिवेशनल फिल्म जरूर देखें
इवेंट में अपनी मां और उनकी आखिरी फिल्म के बारे में बात करते हुए यशोधरा ने कहा, 'मुझे मालूम था कि मां की यह मूवी बना रही है। यह यह मोटिवेशनल फिल्म है। मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि इस फिल्म को जरूर देखें।'
सरकार से मदद नहीं मिल रही
वहीं जब सोनली से पूछा गया कि वे अपनी मां के मर्डर इन्वेस्टिगेशन से कितनी संतुष्ट हैं तो वे बोलीं, 'गोवा पुलिस आरोपियों से सच नहीं उगलवा सकी। हमें सरकार पर विश्वास तो है पर सरकार पूरी तरह से मदद नहीं कर रही है। शायद मेरी मां के मर्डर के पीछे किसी पॉलिटीशियंस का हाथ है जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है इसलिए सरकार इसकी सीबीआई जांच नहीं करवा रही।'
यशोधरा की इच्छा है कि बॉलीवुड स्टार इसे करें प्रमोट
वहीं इवेंट में मौजूद फिल्म के प्रोडूयर नरेश ढांडा ने कहा कि यह एक मोटिवेशनल फिल्म है। सोनाली भले ही आज हमारे साथ नहीं हैं पर उनकी बेटी की जिद थी कि यह फिल्म रिलीज हो और बॉलीवुड स्टार हमारी फिल्म को प्रमोट करें।' इस मौके पर सोनाली की बहना रुकेश भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि अगर बहन इस मौके पर होती तो बहुत अच्छा लगता। मैं हरियाणा और पंजाब के कलाकारों से रिक्वेस्ट करती हूं कि वे इस फिल्म को प्रमोट करें। ् सोनाली मरते- मरते एक अच्छा संदेश देकर गई है।
ये भी पढ़िए...
जानिए कैसे ऑनलाइन ठगों ने 'अंगूरी भाभी' को बनाया निशाना, एक्ट्रेस बोलीं - वो मेरी मेहनत की कमाई थी
राष्ट्रपति से मिलने पहुंचीं कंगना रनोट, बोलीं- 'वो कुर्सी पर बैठीं देवी शक्ति जैसी लगती हैं'
रणबीर के 'ब्रह्मास्त्र' के आगे सब फेल, कोविड के बाद से अब तक रिलीज हुईं सभी फिल्मों को पछाड़ा